---Advertisement---

Sidhi news:शिक्षकों ने किया विकास प्रदर्शनी का अवलोकन

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi  news: प्रदर्शनी बहुत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादाई है – जिला शिक्षा अधिकारी 

Sidhi news:प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व मनाया जा रहा है। इसके तहत जिला मुख्यालय और विकासखण्डों में चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। स्थानीय मानस भवन में स्कूल शिक्षा और आदिम जाति कल्याण विभाग के करीब 800 शिक्षकों द्वारा रविवार 15 दिसंबर को अवलोकन कर आवश्यक जानकारी ली गई।

Sidhi news : सुजीत मिश्र एपीसी रमसा ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड परीक्षा के परिणाम सुधार हेतु हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय के सभी 210 हाई और हायर सेकंडरी स्कूल के शिक्षकों का विषय आधारित प्रशिक्षण उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण उपरांत सभी शिक्षक जिला शिक्षा अधिकारी डॉ पीएल मिश्रा, मास्टर ट्रेनर जिला उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य शंभू नाथ त्रिपाठी, उत्कृष्ट विद्यालय के विजय सिंह सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उक्त प्रदर्शनी बहुत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादाई है।

Sidhi news:उल्लेखनीय है कि जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित इस प्रदर्शनी में आकर्षक चित्रों के माध्यम से सशक्त बन रही मध्यप्रदेश की नारी, लोक निर्माण से लोक कल्याण, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक अभ्युदय, आधुनिक चिकित्सा सेवाओं की गारंटी को प्रदर्शित किया गया है। चित्र प्रदर्शनी में नए स्टार्टअप, जनजातीय विकास से जुड़ी योजनाओं, स्वरोजगार के अवसरों, पुलिस कर्मियों के कल्याण की योजनाओं, गौ संवर्धन तथा गौ संरक्षण के कार्यों एवं प्रदेश में लगातार बढ़ रहे औद्योगिक निवेश को प्रदर्शित किया गया है। चित्र प्रदर्शनी में सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक उन्नति, साइबर तहसील से किसानों को हो रहे लाभ, लाड़ली बहना योजना, बेहतर सुशासन के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों, किसानों तथा मजदूरों के कल्याण के प्रयासों, युवाओं को नए अवसर सहित शासन की सभी प्रमुख विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया गया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment