Sidhi news:30 मरीज़ निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चित्रकूट रवाना
Sidhi news:ऋषिकेश फ़ाउंडेशन द्वारा न्यायाधीश ऋषि तिवारी क़ी स्मृति में 10 फ़रवरी 2025 को ऋषिकेश आश्रम, बड़ा बांध, हनुमानगढ़ में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। फ़ाउण्डेशन के प्रवक्ता सचिन पांडे ने बताया कि शिविर आयोजन की ऋँखला में यह इकतीसवाँ नेत्र परीक्षण शिविर था। पिछले माह जिन मरीज़ों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया था उनका फालोअप चेकप करने के उपरांत निःशुल्क चस्में वितरित किए गए। आज के शिविर में सभी आगंतुकों को ऋषिकेश फाउंडेशन के सेवदारों द्वारा जलपान करवाया गया। फिर चिकित्सकों द्वारा मरीज़ों नेत्र परीक्षण किया गया। परीक्षण के उपरांत आवश्यकता अनुसार निःशुल्क आई ड्राप वितरित किए गए । 30 मरीज़ों को मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन हेतु चित्रकूट रवाना किया गया। शिविर में पहुँचे सभी आगंतुकों को बिस्किट के पैकेट भेंट किए गए। चित्रकूट जाने वाले सभी मरीज़ों को बिस्किट के पैकेट साथ भोजन के पैकेट भी भेंट किए गए।
सचिन पांडे ने कहा है कि ऋषिकेश फ़ाउंडेशन परिवार सभी मरीज़ों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ्य लाभ की कामना करता है।