Sidhi news:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री स्व. इंद्रजीत कुमार की षष्ठम पुण्यतिथि पर उनके समाधि स्थल गृहग्राम सुपेला में पहुंचकर हजारों लोगों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। समाधि स्थल पर सुबह से ही मनमोहक भजनों से क्षेत्र पवित्र बना दिया पूरे दिन भक्ति गीतों की सुमधुर धूम से सभी भाव विभोर रहे। समारोह में बड़ी संख्या में उनसे जुड़े प्रशंसकों के द्वारा पूर्व मंत्री स्व. इंद्रजीत कुमार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई।
Sidhi news:इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने पिताजी स्व. इंद्रजीत कुमार की स्मृति में पधारे सभी विद्वान कलाकारों का हृदय से आभार मानकर आगंतुक अतिथियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि आज आवश्यकता है विचारों एवं कर्मों की शुद्धता, सेवा ही वह साधन है जिससे हम सांसारिक जीवन में रहकर भी एक-दूसरे के साथ भाईचारा एवं समन्वय रख कर जनसेवा कर सकते है। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान प्रताप सिंह, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण सिंगरौली, ज्ञानेंद्र द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।