---Advertisement---

Sidhi news:टी यू सी आई का राज्य स्तरीय सम्मेलन हुआ आयोजित

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news : टी यू सी आई का मध्य प्रदेश राज्य सम्मेलन संपन्न।

बलराम पांडेय कि रिपोर्ट

 

Sidhi news : दिनांक 2 एवम 3 अक्टूबर 2024 को चुरहट में ट्रेड यूनियन सेंटर ऑफ इंडिया की मध्य प्रदेश राज्य इकाई का सम्मेलन कामरेड हुब्ब लाल साकेत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।सम्मेलन की शुरुआत मजदूर आंदोलन में दुनिया भर में शहीदों की याद 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि समर्पित की गई। स्वागत उद्घाटन भाषण कामरेड बद्री प्रसाद ने देते हुए कहा कि आज मजदूरों की गुलामी इस तरह बढ़ गई है की 12 घंटे काम लेने के कारण सोने खाने वा मनोरंजन के लिए समय न होने के कारण मजदूर ब्रेन हैमरेज या हृदय घात से अकाल मृत्यु का शिकार हो रहे हैं ।

Sidhi news : दूसरी ओर किसानों को मंहगी खाद बीज के लिए बाजार में मजबूर कर खेती को घाटे का धंधा बना कर जमीन लूटने की साजिश आने जाने वाली सरकारे कर रही हैं देश में किसानों मजदूरों को मिलकर नई आजादी की लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है जिसे हम सब साथियों को मिल कर पूरा करना है। कामरेड ताझठ फ्रेडी ने बताया की हम तीसरी महामंदी का सामना कर रहे हैं पहली महामंदी 1873से 1896 तक थी उसके बीच में ही मजदूर वर्ग ने शिकागो शहर में 8 घंटे काम करने के लिए संघर्ष किया जिससे मजदूरों की क्रय छमता बढ़ी जिससे महामंदी से दुनिया उबर पाई।

दूसरी महामंदी साम्राज्यवादी दौर में 1929 से शुरू हुई और दूसरे विश्व युद्ध के अंत तक चली लेकिन उसके बीच में सोवियत रूस में समाजवादी अर्थ व्यवस्था पंचवर्षीय योजना का रूप लेकर महामंदी का विकल्प ले कर सामने आई। आज वर्तमान में तीसरी महामंदी का दौर दुनिया में सुरु है इसका कारण नव उदारवादी शोषण वा नव उपनिवेशिक शोषण वा समाज वाद का पीछे हटने से आई है।

इस महामंदी को खत्म करने के लिए कोई विकल्प पूंजीवाद वा साम्राज्यवाद के पास नही है। इसलिए दुनिया के मजदूर वर्ग को एक होना चाहिए। हर देश में मजदूर किसान एकता के साथ आम जनता को एक साथ लाकर समाजवादी दिशा लेकर नए भारत का निर्माण करना है। नही तो फांसी वादी सरकार आम जनता की लूट तेज करेंगे वा घातक तरीके से दमन करेंगे। वा युद्ध में दुनिया को झोंक कर शांति को खत्म करेंगे।

टी यू सी आई के महासचिव चार्ल्स जार्ज ने कहा कि लेबर कोड वा ठेकेदारी के खिलाफ असंगठित मजदूर के लिए टी यू सी आई को मजबूत करो संयुक्त मजदूर आंदोलन को मजबूत करते हुए किसान आंदोलन से मिलकर लड़े वा 13,14,15 दिसंबर को हैदराबाद में हो अखिल भारतीय सम्मेलन को सफल बनाएं। कामरेड चंद्र शेखर ने सम्मेलन सफल होने पर शुभ कामना संदेश दिया। इसके पश्चात 5 सदस्यीय प्रतिनिधि अखिल भारतीय सम्मेलन हेतु निर्वाचित किए गए। वा एक एम पी टी यू सी आई की संगठनिक कमेटी का गठन किया गया वा सम्मेलन की कार्यवाही समाप्त की गई।

Sidhi news : कामरेड चार्ल्स जोर्ज ने कहा कि मजदूरों को प्रति माह 25000 हजार दो साथ ही मनरेगा मजदूरों को 19राज्यो में किसानों के खेत में काम करने के लिए अधिकृत किया गया है इसे पूरे देश में लागू करो वा मनरेगा मजदूरों नेको न्यूनतम मजदूरी अधिनियम में सामिल करो।

कामरेड राजेश रत्नाकर ने राज्य रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि एक मजबूत मनरेगा मजदूर आंदोलन खड़ा किया जाएगा साथ ही निर्माण मजदूरों के अरबो रुपए सेस के निर्माण श्रमिक मंडल में जमा है जिसे सरकारी ऐयाशी में खर्च किया जा रहा है जिसे मजदूरों में वितरित किया जाए।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment