Sidhi news:न्यायाधीश ऋषि तिवारी की स्मृति में आयोजित किया गया अट्ठाइसवाँ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

November 10, 2024, 4:23 PM
One Min Read
6 Views
IMG 20241110 WA0019 News E 7 Live

Sidhi news:22 मरीज़ निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चित्रकूट रवाना

Sidhi news:न्याधीश ऋषि तिवारी क़ी स्मृति में आज 10 नवम्बर 2024 को ऋषिकेश फ़ाउंडेशन द्वारा ऋषिकेश आश्रम बड़ा बांध हनुमानगढ़ में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर आयोजन की ऋँखला में यह अट्ठाइसवाँ नेत्र परीक्षण शिविर था। पिछले माह जिन मरीज़ों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया था उनका फालोअप चेकप करने के उपरांत निःशुल्क चस्में वितरित किए गए। आज के शिविर में सभी आगंतुकों को ऋषिकेश फाउंडेशन के सेवदारों द्वारा जलपान करवाया गया।

Sidhi news:फिर चिकित्सकों द्वारा मरीज़ों नेत्र परीक्षण किया गया। परीक्षण के उपरांत आवश्यकता अनुसार निःशुल्क आई ड्राप वितरित किए गए । जिन मरीज़ों को ज़रूरत थी उन्हें मोतियाबिंद के निशुल्क आपरेसन हेतु चित्रकूट रवाना किया गया। शिविर में पहुँचे सभी आगंतुकों को फल और बिस्किट भेंट किए गए। चित्रकूट जाने वाले सभी मरीज़ों को फल और बिस्किट के साथ भोजन के पैकेट भी भेंट किए गए।

ऋषिकेश फ़ाउंडेशन परिवार सभी मरीज़ों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ्य लाभ की कामना करता है।

Exit mobile version