Sidhi news:अल्ट्राटेक सीमेंट ने गलियों में लगाए सीमेंट के चेयर

February 6, 2025, 11:29 AM
One Min Read
4 Views
IMG 20250206 112641 News E 7 Live

Sidhi news:अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की इकाई सीधी सीमेंट वर्क्स के सीएसआर विभाग द्वारा समीप ग्रामों की गलियों, तिराहे तथा सार्वजनिक स्थलों पर आरसीसी सीमेंट चेयर लगाई गई इकाई प्रमुख बीपी सिंह सग्गू के दिशा निर्देशन तथा एफएच एचआर डॉ. योगेश द्विवेदी के मार्गदर्शन के अनुसार सीएसआर विभाग के विभाग अध्यक्ष दिनेश शर्मा द्वारा समय अनुकूल स्थलों पर सीमेंट चेयर स्थापित की गई। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत तथा जनपद पंचायत रामपुर नैकिन सीधी एवं रामनगर मैहर के जनप्रतिनिधियों की सहमत अनुसार बीते महीने तक 70 आरसीसी सीमेंट चेयर लगाई गई। जिससे आम जनों और राहगीरों को बैठने की उत्तम व्यवस्था मिल गई।

Sidhi news:साथ ही क्षेत्र के भुईया बाबा मंदिर गुड़ा टोला धर्मस्थल के सहित चुहिया घाटी में भी आरसीसी सीमेंट चेयर लगाई गई है। ग्रामीण क्षेत्र के पटना, माझीगवा, पिपराव, बुदगौना, बघवार, चोरगड़ी, भरतपुर, खारा ग्राम पंचायत में सम्मिलित लगभग 16 ग्रामों तथा हिनौती अंतर्गत जुड़वाणी, खोडरी, जिगना, चीरहाई आदि ग्राम पंचायत के दर्जन भर ग्रामों के जनप्रतिनिधियों तथा समाज सेवकों ने जिन्होंने अल्ट्राटेक सीधी सीमेंट प्लांट प्रबंधन द्वारा किए गए कार्य के प्रति सकारात्मक संदेश ज्ञापित करते हुए जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि गांव की गलियों तथा तिराहाओं में बैठने की उत्तम व्यवस्था करने के लिए कंपनी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया जो अत्यंत सुख कार्य है। इस कार्य से ग्रामीण जनों में खुशियों की लहर है।

Exit mobile version