Sidhi news:सीधी प्रीमियर लीग का चौथा मैच एवं पूल बी का पहला मैच व्हीसीए रीवा और डीसीए सतना के बीच खेला गया। इस मैच में मुख्य अतिथि डॉ. अजय मिश्रा सीधी प्रीमियर लीग के संरक्षक एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सीधी प्रीमियर लीग के अध्यक्ष डॉ. अनूप मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विक्रम सिंह प्रदेश संगठन मंत्री रॉयल राजपूत संगठन, हरपाल सिंह प्रदेश प्रभारी रॉयल राजपूत संगठन, रोहन सिंह संभागीय महासचिव रॉयल राजपूत संगठन, विवेक सिंह चौहान प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजयुमो, मनोज सिंह राजेश सिंह उर्फ मंगल पाण्डेय, अनिल सिंह संभागीय उपाध्यक्ष रॉयल राजपूत संगठन, राजीव सिंह रहे।
Sidhi news:इस मैच में व्हीसीए रीवा ने टॉस जीत का पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 35 ओवरों में 352 रन बनाए व्हीसीए रीवा की तरफ से प्रांजल पाण्डेयने 51 बॉल में 121 रन अमित सिंह ने79 रन एवं शौर्य ने 25 बॉल पर 52 रनबनाए एवं डीसीए सतना की तरफ सेधनंजय एवं अमित कोहली ने दो-दोविकेट लिए। डीसीए सतना की टीम 203पर ऑल आउट हो गई। डीसीए सतना कीतरफ से सर्वाधिक हर्षित यादव ने 78 रनबनाए एवं व्हीसीए रीवा की तरफ सेदिवाकर राही ने चार विकेट एवं दिव्यांश पाण्डेय ने तीन विकेट लिए तीन-तीन विकेट लिए व्हीसीए रीवा की टीम इस मैच में मैन ऑफ द मैच प्रांजल पाण्डेय रहे। इस मैच के अंपायर पुष्पराज सिंह सोलंकी व अवनीश सोधिया रहे। आज का मैच पूल बी का दूसरा मैच डीसीएसीधी और अमरपाटन के बीच खेला जाएगा।