---Advertisement---

Sidhi news:मेड़रा पंचायत में भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने की शिकायत

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:एसडीएम ने जांच कार्यवाही का दिया आश्वासन

Sidhi news:जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत मेड़रा के भ्रष्टाचार को लेकर रामशखा पिता लक्ष्मी दीन लोनी एवं अन्य ग्रामीणों ने एसडीएम मझौली के समक्ष लिखित शिकायत किया है जिसमें एसडीएम वन द्वारा जांच कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।

Sidhi news:शिकायत में कहा गया है कि ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक एक एवं दो में नाली के साफ-सफाई एवं कैप का घटिया स्तर का निर्माण कराया गया है कई जगह नाली की सफाई नहीं कराया गया है और ना ही कैप लगाया गया है। सरपंच के स्वयं का टेंट है।

Sidhi news:जिसका फर्जी बिल लगाकर संपूर्ण राशि का दुरुपयोग किया गया है जो जांच में पता चलेगा। इसी प्रकार तालाब के गहरीकरण में एक भी मजदूर नहीं लगाया गया है समस्त निर्माण कार्य जेसीबी मशीन द्वारा कराया गया है और अपने सगे संबंधियों के नाम फर्जी मस्टर भरकर राशि का बंदरबांट किया जाता है। ग्राम पंचायत में पंचों की बैठक नहीं बुलाई जाती है सरपंच रानी पाल का मायका भी ग्राम मेड़रा में है जिसके द्वारा अपने सगे भाइयों एवं भाभियों के नाम फर्जी मस्टर भरकर राशि आहरण किया जाता है। ग्रामीणों द्वारा रोजगार कार्य मांग किया जाता है तब सरपंच पति द्वारा कहा जाता है सभी कार्य मशीन द्वारा कराएंगे जिसको जो करना हो करते रहो। नाली निर्माण एवं पीसीसी का निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 15 में कराया गया है जो अभी भी पूर्ण नहीं है जबकि उपयंत्री के सांठगांठ से मूल्यांकन कराकर राशि का बंदर बांट किया गया है। शिकायत में मांग की गई है कि समस्त अभिलेख जप्त कर जांच कार्यवाही करते हुए दोषियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाए।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment