Sidhi news : स्वच्छ पानी का सिर्फ सपना ही देख पा रहे ग्रामीण, नल जल योजना बनी मजाक
Sidhi news : सीधी जिले के अंतर्गत नल जल योजना का कार्य तेजी से हर जगह हो रहा है लेकिन कुछ ऐसी भी जगह है जहां तो कार्य हो रहा है लेकिन वह है कछुए की चाल पर है। लोग स्वच्छ और साफ सुथरा पानी पीने का सपना देख रहे हैं लेकिन उनकी इस योजना पर पानी फिरता हुआ दिखाई दे रहा है। यहां नल जल योजना के लिए पानी की टंकी से सप्लाई नहीं मिल पा रही है। सिर्फ शो पीस के लिए पानी की टंकी का निर्माण कार्य हो गया है।
लाखों की लागत से बनी हुई पानी की टंकी तो तैयार हो गई है लेकिन उसे बचाने के लिए जी पाइप का इस्तेमाल किया जाता है वह अब बहुत ही धीमी गति से किया जा रहा है। सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार 3000 मी पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा था लेकिन अभी पूरी तरह से वह कार्य संपन्न भी नहीं हुआ है लेकिन पैसे पूरी आहरित कर लिए गए हैं।
Sidhi news : दरअसल यह पूरा मामला भदौरा ग्राम पंचायत का है जहां पर लोग परेशान हैं और इसकी शिकायत कई बार किए हैं लेकिन फिर भी अधिकारी और कर्मचारी उनकी समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है की लागत तो शुरू हो गई है और खत्म भी हो गई है लेकिन आज तक सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है जिसकी वजह से यह कितनी लागत से बन रही है इसका किसी को अंदाजा ही नहीं है। इससे पहले भी ग्रामीण कई बार पानी के सप्लाई न होने की शिकायत कर चुके हैं लेकिन फिर भी कार्यवाही नहीं हो पा रही है।
सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह ददुआ ने जानकारी देते हुए बताया है कि पानी की सप्लाई न होने की वजह से लोग परेशान हैं कई माँह हो चुके हैं लेकिन गड़बड़ियों में सुधार नहीं हो रहा है इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।