Sidhi:अस्पताल की सीलिंग गिरने से मची चीख पुकार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल…
Sidhi जिला अस्पताल में उस वक्त अफ़रा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया जब 28 जनवरी के रात लगभग 2से3 बजे के मध्य छत की सीलिंग वार्ड नंबर 14 पी आई सी यू में बच्चों पर जा गीरी ।
जानकारी के मुताबिक छत की सीलिंग गिरने से एक बच्चे के सर में छोटे भी आई है वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है वहीं अब यह खबर न्यूज़ चैनलों की सुर्खियां बन गई है।
वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि मालवा पि आई सी यू वार्ड के बेड़ो पर भी पड़ा है और सीलिंग का मलवा गिरने से हताहत हुए बच्चों में चीख पुकार मची हुई है यह स्पष्ट तौर पर वायरल वीडियो में देखा और सुना जा सकता है ।
हालांकि यह बात अभी स्पष्ट नहीं हो पाई की कितने बच्चे इस पूरे घटनाक्रम में हताहत हुए कि नहीं
लेकिन सबसे बड़ी बातें है कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार वाकई में क्या अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा पा रहे हैं या नहीं यदि छत जर्जर था तो यह वात तो पहले से ही मालूम रही होगी फिर उस वार्ड में मरीज को एडमिट करने की और पी आई सी यू वार्ड बनाने की क्या जरूरत थी।
जबकि अभी 1 वर्ष भी नहीं हुए लाखों करोड़ों की लागत से बनी नई अस्पताल बहु मंजिला इमारत पड़ी हुई है बावजूद इसके जर्जर भवन में पि आई सी यू वार्ड बनाने की क्या जरूरत थी अब यह सवाल जिले का हर नागरिक पूछ रहा है।
क्योंकि लोग अपनी बीमारी और जख ठीक करने की उम्मीद लेकर आते हैं जखम मोल लेने नहीं।
इत्तेफाक रहा कि इस पूरे घटनाक्रम में किसी की जनहानि नहीं हुई अन्यथा किसी के घर का चिराग बुझ सकता था तो किसी का सुहाग उजड़ सकता था। हालांकि अस्पताल प्रबंधन कि कोई पहली लापरवाही नहीं है।
Sidhi अस्पताल प्रबंधन की बात करें तो अपनी बुराई और सच्चाई से पर्दा ना उठे जिसको लेकर जिला अस्पताल के बाहर बाकायदा नोटिस चश्पा कर दिया गया है कि यहां वीडियो ग्राफी और फोटोग्राफी पूर्णत प्रतिबंध है। ताकि जिला अस्पताल की कोई भी कमी पत्रकारों एवं आम नगरिक तक ना पहुंच पाए। हालांकि यह किसके आदेश पर सिविल सर्जन एसपी खरे लिखे हुए हैं यह जानकारी नहीं सामने आ रही है या की खुद उनका अलग कानून चलता है।
फिलहाल इस पूरे मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर एस बी खरे का साफ कहना है कि कोई छत की सीलिंग नहीं गिरी है छत का एक किनारे का टुकड़ा गिरा है जिसमें किसी को भी और कोई भी बच्चा हताहत नहीं हुआ है सब सुरक्षित है कोई जनहानि नहीं हुई है।
