Sidhicrime:जंगल में लकड़ी बीनने गई 13 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी के बाद भी हिम्मत दिखाकर थाने पहुंची नाबालिग
Sidhicrime:सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत सिहावल चौकी क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। घटना उस समय हुई जब बच्ची रोज की तरह जंगल में सूखी लकड़ी और उपले (कंडे) बिनने के लिए गई थी और उसी दौरान गांव का ही 42 वर्षीय आरोपी राजकरण केवट उसकी इज्जत से खेलने की घिनौनी हरकत पर उतारू हो गया।
कैसे हुई वारदात
शनिवार 20 दिसंबर 2025 की दोपहर करीब 12 बजे नाबालिग किशोरी अपने घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर जंगल की ओर लकड़ी और कंडे बिनने के लिए गई थी। इसी बीच नदी की तरफ गया हुआ उसी गांव का 42 वर्षीय राजकरण केवट उसकी गतिविधियों पर नजर रखते हुए पीछे-पीछे जंगल के भीतर तक पहुंच गया। जंगल के बीचो-बीच सुनसान जगह पर आरोपी ने पीछे से किशोरी को जबरन पकड़ लिया और उसे घसीटते हुए झाड़ियों के पीछे ले गया। वहां उसने जबरदस्ती किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और चीखने-चिल्लाने पर भी उसे धमकाते हुए दबोचे रहा, फिर भागते समय चेतावनी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से खत्म कर देगा।
परिजनों को जानकारी और fir
Sidhicrime:घटना के बाद डरी-सहमी मासूम किसी तरह घर पहुंची और देर शाम परिजनों को पूरी बात बताई। परिजन तुरंत बच्ची को अपने साथ लेकर अमिलिया थाना पहुंचे, जहां 20 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने नाबालिग के बयान और मेडिकल सहित प्रारंभिक तथ्यों के आधार पर अमिलिया थाना में अपराध क्रमांक 664/25 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 65(1), 351(3), पॉक्सो एक्ट तथा एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(2)(V) के तहत केस कायम किया।
मामला नाबालिग और अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़े होने के कारण पुलिस ने इसे अत्यंत संवेदनशील मानते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस की सक्रियता और आरोपी की गिरफ्तारीएफआईआर दर्ज होते ही अमिलिया थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश बैश के मार्गदर्शन में अमिलिया व सिहावल पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई।
टीम ने गांव और आसपास के इलाकों में दबिश दी, क्योंकि प्रारंभिक सूचना थी कि आरोपी राजकरण केवट गांव छोड़कर दूर नहीं गया, बल्कि आसपास ही कहीं छुपा हुआ है। सोमवार के दिन पुलिस को इनपुट मिला कि राजकरण अपने घर के पास छिपा हुआ है और मौका मिलते ही भागने की फिराक में है। जैसे ही पुलिस दल गांव के पास पहुंचा, आरोपी खेतों की तरफ भागने लगा, लेकिन पहले से की गई घेराबंदी के चलते टीम ने उसका पीछा कर खेतों के बीच ही उसे धर दबोचा।
न्यायालय में पेश, जेल भेजने की तैयारी
Sidhicrime:गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थाना लाया गया, जहां जरूरी कानूनी और मेडिकल प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद राजकरण केवट को कड़ी पुलिस निगरानी में न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। थाना प्रभारी अमिलिया ने स्पष्ट किया कि नाबालिग पर हुए इस जघन्य अपराध में कड़ी कानूनी धाराएं लगाई गई हैं और प्रकरण की विवेचना तेजी से की जाएगी, ताकि पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट के तहत आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके।
