Sidhinews:बसंत पंचमी पर ज्ञान-शक्ति और नारी-शक्ति का संगम: सरस्वती शिशु मंदिर कुसमी में भव्य सरस्वती पूजन एवं सप्तशक्ति कार्यक्रम, विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने दिया शिक्षा-संस्कार का संदेश
Sidhinews:बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर कुसमी में सरस्वती पूजन एवं सप्तशक्ति कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिसर में भक्तिमय वातावरण देखने को मिला, जहां मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से शिशु-नारी समारोह के अंतर्गत किया गया, जिसमें शिक्षा, संस्कार और नारी सशक्तिकरण का सुंदर संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धोहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम रहे। अपने संबोधन में विधायक टेकाम ने कहा कि शिक्षा और संस्कार किसी भी समाज की मजबूत नींव होते हैं। सरस्वती शिशु मंदिर जैसे संस्थान बच्चों में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और नैतिक मूल्यों का बीजारोपण कर रहे हैं। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नारी शक्ति ही परिवार और समाज की असली ताकत है, और सरकार महिलाओं व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
विशिष्ट अतिथियों में भाजपा मंडल अध्यक्ष अनीता सिंह, जनपद सदस्य रुचि सिंह, थाना प्रभारी कुसमी अरुण द्विवेदी, CHO नम्रता सेन, महिला बाल विकास अधिकारी मायागिरी गोस्वामी एवं मान कुमारी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में सरपंच चेतना अनिल सिंह कोडर, सीता सिंह, जिला जनपद सदस्य हीरा बाई सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
विद्यालय के प्राचार्य मनमोहन उपाध्याय एवं विमला उपाध्याय के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने सभी अतिथियों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक प्रभारी मुकेश पनिका एवं शिक्षकों के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
Sidhinews:कार्यक्रम के अंत में विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने विद्यालय परिवार, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा ग्रामीणजनों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। बड़ी संख्या में ग्रामीण, शिक्षक-शिक्षिकाएं, बच्चे-बच्चियां एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन ने कुसमी क्षेत्र में शिक्षा, संस्कृति और नारी सशक्तिकरण के प्रति सकारात्मक संदेश दिया।
