Sidhinews:शहर के हृदय स्थल में भीषण सड़क हादसा हादसे में एक की मौत एक गंभीर घायल।
सीधी पुलिस एवं कलेक्टर सवालों के घेरे में किसके आदेश पर भारी भरकम वाहनों को शहर में प्रवेश की दी गई छूट?
सीधी शहर के हृदय स्थल गांधी चौक में तड़के भोर में ही पभीषण सड़क हादसा हो गया।
जहां हादसे में एक की मौत हो गई तो वहीं चालक गंभीर घायल है पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद पुलिसिंग कार्य प्रणाली पर उठ रहे सवाल।
Sidhinews:पूरी घटना सीधी जिले के गांधी चौक की है जहां रेत से लदा हाई स्पीड हाइवा डिवाइडर से टकराया और पलट गया बताया जा रहा है इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं चालक जिंदगी मौत की संघर्ष कर रहा है, और उसे समुचित उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है पूरी घटना शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पुलिसिंग कार्यवाही पर सवाल तब उठने लगे जब यह जानकारी उभर कर सामने आई कि बीती रात के नाइट गस्त में कोतवाली थाना प्रभारी की ही ड्यूटी थी आखिरकार किस तरह से नाइट गस्त किया जा रहा था की भारी भरकम वाहन शहर में प्रवेश कर रहे हैं, नाइट में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम को भनक तक नहीं लगी और उन्हें कोई रोकने वाला भी नहीं था ।
Sidhinews:ऐसे में कहीं ना कहीं नाइट गस्त कर रही पुलिस की उदासीनता साफ नजर आती है! क्या? थाने में पुलिस गहरी निद्रा में मस्त रही या फिर कहीं और आखिरकार इतने बड़े हादसा का जिम्मेदार कौन होगा।
ऐसे में चालक नशे में था या नींद में यह कहना मुश्किल है लेकिन शहर में रिहायशी मकान भी बने हैं काश यह हाईवा किसी रिहाईसी घर में घुसा होता तो आज और भी बड़ा हादसा हो सकता था” गनीमत यह रही की हाईबा गांधी चौक में पलटा वरना कितनों का आशियाना और सिंदूर उजड़ जाता इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।
फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थल पंचनामा की कार्यवाही कर मृतक युवक का शव परीक्षण के लिए भिजवा कर अग्रिम कार्यवाही एवं मामले की विवेचना की जा रही है।
