Sidhinews:आवारा मवेशियों और बेतरतीब पार्किंग ने ली पत्रकार की जान,प्रशासन पर उठे गंभीर सवाल
Sidhinews:कल रात्रि करीब 9:00 बजे सिहावल में एक हृदयविदारक सड़क हादसे में वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय शौकत अली के बड़े पुत्र एवं पत्रकार लकी शाहनवाज खान का निधन हो गया। वे सिहावल ब्लॉक चौराहा की ओर से अपने घर जा रहे थे, तभी उत्कृष्ट विद्यालय के पीछे मदन हार्डवेयर के सामने अचानक सड़क पर आवारा मवेशी आ जाने से उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिहावल से लेकर अमिलिया तक सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े निजी वाहनों ने भी इस हादसे को और भयावह बना दिया। आवारा मवेशियों का आतंक, अव्यवस्थित पार्किंग और पुलिस प्रशासन की निष्क्रिय नाइट गश्त ने एक बार फिर सरकारी दावों और जमीनी हकीकत के बीच की खाई उजागर कर दी है।
दुर्घटना के तुरंत बाद संयोगवश पीछे चल रही सिहावल बीएमओ डॉ. स्वतंत्र पटेल की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिससे इलाज में कोई देरी नहीं हुई। उन्होंने तत्काल प्राथमिक उपचार कराते हुए स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एंबुलेंस बुलवाई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हर संभव चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई।
इसके बाद बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय सीधी रेफर किया गया, लेकिन टक्कर इतनी भीषण थी कि सिहावल की चिकित्सकीय व्यवस्था इस त्रासदी के सामने असहाय नजर आई।
दुर्भाग्यवश, जिला चिकित्सालय सीधी ले जाते समय हटवा के आसपास पत्रकार लकी शाहनवाज खान ने अंतिम सांस ली। इस घटना ने ब्लॉक मुख्यालय सहित पंचायत क्षेत्रों में आवारा मवेशियों और अवैध रूप से खड़े वाहनों की समस्या को लेकर प्रशासन की कार्यशैली पर बड़े प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं।
Sidhinews:गौशालाओं, गौ-रक्षा समितियों और पंचायतों में चरवाहों की नियुक्ति के बावजूद यदि ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, तो यह व्यवस्था की विफलता को दर्शाता है। यह हादसा केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम बनकर उभरा है।
