Sidhi का सपूत फौजी सड़क हादसे में शहीद, परिजनों में मचा कोहराम
Sidhi ज़िले के बहरी थाना क्षेत्र के गांव खटैली निवासी और भारतीय सेना में सेवारत फौजी मोहम्मद मुस्ताक (38) की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ा के पास दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर हुआ। जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात बाइक से जा रहे मुस्ताक किसी अज्ञात वाहन की टक्कर का शिकार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिखेड़ा ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही सेना के अधिकारी और जवान भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके उपरांत सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में परिजनों को शव सौंप दिया गया।
मोहम्मद मुस्ताक वर्ष 2009 में भारतीय सेना की रिमाउंट वेटरनरी कॉर्प्स (आरवीसी) में भर्ती हुए थे और वर्तमान में मेरठ में तैनात थे। परिवार में उनकी पत्नी मोमिना बेगम, एक बेटा और एक बेटी है। छोटे भाई मोहम्मद इबरार ने इस हादसे की पुष्टि की और बताया कि दो दिन पूर्व ही मुस्ताक ने एक रिश्तेदार के यहां जाने के लिए छुट्टी ली थी। गुरुवार की रात वह बाइक से निकले थे, लेकिन परिवार को यह नहीं मालूम था कि वह कहां जा रहे हैं।
परिजनों का कहना है कि मुस्ताक बेहद मिलनसार और जिम्मेदार व्यक्ति थे। पूरे गांव में उनकी मौत की खबर पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने भी इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए परिवार को ढांढस बंधाया।
Sidhi सीईओ वरुण मिश्रा ने बताया कि तहरीर प्राप्त होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, सेना के अधिकारियों ने भी घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी है।
No Comment! Be the first one.