Sidhi news: सिहावल के 50 विस्तरीय अस्पताल भवन स्वीकृत राशि 9.95 करोड़ के निर्माण कार्य के स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे सिहावल विधायक

October 14, 2024, 7:25 PM
One Min Read
2 Views
FB IMG 1728912570278 News E 7 Live

Sidhi news: सीधी जिले के सिहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 50 विस्तरीय अस्पताल भवन स्वीकृत राशि 9.95 करोड़ के निर्माण कार्य के स्थल निरीक्षण करने सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक पहुंचे जहां उन्होंने निरीक्षण किया।

संवाददाता अविनय शुक्ला(7723041705)

Sidhi news: निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए कहा कि निर्माण कार्य में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए ऐसा उन्होंने सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

वहीं निरीक्षण में राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे उनके द्वारा भी स्थल का मुआयना किया गया।

Sidhi news: वही निरीक्षण के दौरान इस अवसर पर एसपी मिश्रा एसडीएम सिहावल, साक्षी पांडे तहसीलदार, डॉ संजय पटेल बीएमओ, दिनेश तिवारी नायब तहसीलदार, शेषमणि मिश्रा चौकी प्रभारी सिहावल, चंद्रशेखर शुक्ला, कपूर चंद्र साहू, संतोष पाठक, विमलेश रावत, फजल हमीद, प्रदीप शुक्ला, संतोष शुक्ला, एवं सिहावल क्षेत्र के गण नागरिक जन उपस्थित रहे।

Exit mobile version