Singrauli news:तहसील सरई में हुई संयुक्त जनसुनवाई

January 30, 2025, 10:05 AM
One Min Read
5 Views
IMG 20250130 100053 News E 7 Live

Singrauli news:कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के नवाचार के रूप में आम जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु संयुक्त जनसुनवाई की शुरुआत जिले में की गई। तहसीलदार सरई चन्द्रशेखर मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी सरई, सीएमओ सरई के साथ आम जनों की समस्याओं को सुना गया एवं निराकरण कराया गया। नगर परिषद क्षेत्र की सड़कों, हैंड पंप, आवास व्यवस्था, बस स्टैंड, सब्जी बाजार बनाए जाने तथा मुख्य मार्ग तक पहुंच मार्ग बनाए जाने हेतु जनप्रतिनिधियों के द्वारा ज्ञापन पत्र प्रस्तुत किया गया था।

Singrauli news:जिस पर तत्काल बिंदु बार निराकरण एवं प्रगति की जानकारी मौके पर उपलब्ध कराई गई। इसी प्रकार राजस्व एवं पुलिस से संबंधित जमीनी प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व की टीम के साथ मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवेदक गणों की सुनवाई की गई। सरई क्षेत्र में कोयला परिवहन से होने वाली दुर्घटनाओं एवं प्रदूषण को लेकर कई जनप्रतिनिधियों द्वारा विषय उठाए गए जिनका विधि संगत निदान मौके पर किया गया। संयुक्त जनसुनवाई के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। एक ही मंच पर सुनवाई होने से लोगों में भी संतुष्टि है। इस नवाचार की आम जनता के द्वारा सराहना की गई है।

Exit mobile version