---Advertisement---

Singrauli news:केकराव वॉलीबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी जन प्रतिनिधि सहित चितरंगी तहसीलदार ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Singrauli news:खिलाड़ियों में उत्साह की उठी लहर बढ़-चढ़कर लिए भाग दिखाया शानदार प्रदर्शन

Singrauli news:विगतदिन चितरंगी क्षेत्र के ओडनी ग्रामपंचायत के अंतर्गत केकराव में तीन दिवसीय बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है जिसमे द्वितीय दिवस में खेल प्रारंभ करने के लिए मुख्यतिथि के रूप में चितरंगी के लोकप्रिय तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बुलंद किये दूसरे दिन के खेल में कुल 12 टीमों ने भाग लेते हुए अपना अपना प्रदर्शन दिखाया और साथ में लीग मैच भी हुए आने वाले कल सेमी फाइनल और फाइनल मैच के साथ इस आयोजन का समापन होगा इस टूर्नामेंट में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ क्षेत्रीय नेतागण बढ़चढकर भाग लेते हुए नजर आ रहे है इससे खिलाड़ियों के हौसले बुलंद और आयोजन समिति को गौरवान्वित कर रहे है दूसरे दिन के आयोजन में प्रमुख रूप से बगदरा मंडल अध्यक्ष गंगा सागर सिंह, शिवपुरवा सरपंच लालता सिंह जी, मायाराम कॉलेज के प्रोफेसर रमेश सिंह बैस जी, एडवोकेट लक्ष्मी नारायण जी, शिक्षक विद्याकांत जी, पूर्व सरपंच ओड़नी रामप्रसाद बैंस एवं कमेंटेटर के रूप में गंगेश्वर गुप्ता ने निभाया इस आयोजन से क्षेत्र के युवाओं में काफी हर्ष है और आयोजन समिति को ऐसे आयोजन को लगातार कराने के लिए आग्रह भी किया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment