Singrauli news:विन्ध्यनगर पुलिस ने 5 हजार रूपए का ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Singrauli news : सिंगरौली,निवेदिता गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं पी.एस. परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर के मार्गदर्शन में मिली कामयाबी ।19 वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ होने की सूचना मिलने पर तत्काल अपराध का पंजीयन कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई थी जो आरोपी अभ्यासिक अपराधी होने के कारण पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास किया गया एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा 5000=00 रूपए का नगद ईनाम घोषित किया गया था जिसे आज दिनांक 18.10.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्या़यालय पेश किया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।
Singrauli news : विदित हो कि आरोपी अरविन्द रजक पूर्व का आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध थाना बैढ़न एवं विन्ध्यनगर में कुल 18 अपराध पंजीबद्ध है तथा थाना बैढ़न का गुण्डा बदमाश भी है । आरोपी वर्ष 2022 में भी नाबालिक से छेड़छाड़ के आरोप में तथा इसके पूर्व वर्ष 2000 में बलात्कार के आरोप में जेल जा चुका है । कलेक्टर द्वारा उक्त आरोपी के विरूद्ध 02 बार जिला बदर की कार्यवाही की जा चुकी है, आरोपी द्वारा इस बार जिला बदर में रहते हुए प्रतिबंध के बावजूद जिले में प्रवेश कर फरियादिया के साथ छेड़छाड़ की घटना घटित किया जिस पर विन्ध्यनगर पुलिस द्वारा उक्त अपराध के साथ-साथ मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम का उलंघन करने पर धारा 14 के तहत भी कार्यवाही की गई है ।
अरविन्द रजक पिता धनीराम रजक उम्र 36 वर्ष सिद्धीखुर्द थाना बैढ़न हाल जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, उप निरीक्षक शीतला यादव, सहायक उप निरीक्षक रमेश प्रजापति, सुनील दुबे, प्रधान आरक्षक बृजेश सिंह, कृष्णकुमार पाण्डे्य, श्रवण सोनी, विजय खरे, रूक्मिणी तिवारी, आरक्षक राजकुमार शर्मा, का सराहनीय योगदान रहा है। जिन्होंने इस कार्यवाही में मदद की है।