Sidhi news: भाभी की अजीब चाहत, 6 साल तक पति से पैदा नहीं किया बच्चा

October 9, 2024, 4:27 PM
2 Mins Read
4 Views
IMG 20241009 162152 News E 7 Live

Sidhi news: पति से ज्यादा खूबसूरत था देवर इसलिए महिला देवर से लगा बैठी दिल,पति-सास रोड़ा बने तो शादी के 6 साल बाद देवर के साथ घर से भागी भाभी

 

Sidhi news: जिला मुख्यालय मे एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक महिला ने खूबसूरत बच्चे की चाहत में जो किया वो जानकर आप सब हैरान रह जाएंगे। पति के कम खूबसूरत होने पर पहले तो महिला ने शादी के 6 साल बाद तक पति से बच्चा पैदा नहीं किया और अब हैंडसम देवर से अफेयर कर लिया। देवर-भाभी के अवैध संबंध में पति-सास रोड़ा बने तो दोनों घर से भाग गए। बीवी के भागने के बाद फरियादी पति ने न्यायालय मे न्याय की गुहार लगाई है।

खूबसूरत बच्चे की चाहत में देवर से मोहब्बत

Sidhi news: मामला सीधी शहर का है जहां रहने वाले 29 साल के समीर कुमार (बदला हुआ नाम) की पत्नी सुनीता (बदला हुआ नाम) शादी के 6 साल बाद उसके हीदेवर यानी समीर के छोटे भाई के साथ घर से भाग गई है। समीर कुमार का कहना है कि पत्नी सुनीता खूबसूरत बच्चा चाहती थी, क्योंकि वो खुद कम खूबसूरत है इसलिए सुनीता ने शादी के 6 साल बाद भी उससे बच्चा पैदा नहीं किया और अब खूबसूरत बच्चे की चाहत में देवर अंकित (बदला हुआ नाम) से अफेयर कर लिया।

पति-सास ने रोका तो घर से भागे

Sidhi news: फरियादी पति समीर (बदला हुआ नाम) ने बताया कि जब उसे पत्नी सुनीता (बदला हुआ नाम) व भाई अंकित (बदला हुआ नाम) के अवैध संबंधों का पता चला तो उसने व उसकी मां ने दोनों को रोकने की कोशिश की। लेकिन फिर भी सुनीता और अंकित नहीं माने और अब दोनों घर से भाग गए हैं। पति समीर का ये भी कहना है कि उसे पत्नी के घर से भागने से कोई मतलब नहीं है लेकिन अब पत्नी सुनीता जहर खाकर हमें फंसाने की धमकी दे रही है। इसलिए हम न्याय की आस में पुलिस व न्यायालय के पास जा रहे हैं।

Exit mobile version