---Advertisement---

snake vs mongoose:सांप और नेवले की लड़ाई में देखें किसकी हुई जीत

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

snake vs mongoose : आपने अभी तक दुश्मनी तो बहुत अच्छी होगी लेकिन ऐसी दुश्मनी आपने नहीं देखी होगी। जहां दुश्मनी में एक को दूसरे ने मौत के घाट ही उतार दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो दो जानवरों की आपस की लड़ाई का है।

इंसानों के बीच दुश्मनी होना आम बात हैं,लेकिन आपने देखा होगा कि कुछ जानवरों के बीच भी कट्टर दुश्मनी होती है जो खुद कुदरत ने बनाकर भेजी है।

snake vs mongoose : छतरपुर जिले के हरपालपुर में सांप और नेवले की लड़ाई की एक ऐसी ही तस्वीर शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हुई है। सांप और नेवले एक दूसरे के जॉनी दुश्मन माने जाते हैं.आप सभी ने सांप व नेवले की लड़ाई के किस्से कहानी खूब किताबों में पढे व सुने होंगे लेकिन जब ऐसे वाक्या सच मे आँखों के सामने व इस तरह की घटना हो तो अजीब लगता है।

इस घटना को कम ही लोगों ने देखा होगा लेकिन आज आपको हम आपको साँप व नेवले की लड़ाई इस वीडियो के जरिये दिखा रहे हैं। यह वाकया छतरपुर जिले हरपालपुर के ग्राम पंचायत सरसेड़ का बताया जा रहा है, बारिश का मौसम चल रहा है, इस मौसम में अक्सर सांप देखने को मिलते है।

snake vs mongoose : वही हरपालपुर से 3 किमी की दूरी पर सटे सरसेड़- मडोरी मार्ग रद्दी चौकी का है और पास में रेलवे क्रॉसिंग व भू-धनेश्वर महादेव मंदिर के पास की घटना है ।वहां पर सड़क से गुजर रहे गांवो के व आसपास के लोगों ने अपनी आँखों से इस घटना को देखा और कुछ देर के लिए हैरान हो गए और इस लाइव घटना का वीडियो ड्यूटी पर तैनात एक रेलकर्मी ने अपने मोबाईल में रिकॉर्ड कर लिया।

जिसमे साँप नेवले बीच सड़क पर एक दूसरे पर बारी-बारी से बार कर रहे और अंत मे नेवले ने साँप को मरणासन्न स्थिति में कर दिया और बाद में नेवला साँप को मुँह में दबाकर खेत में ले गया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment