Crime news: वृद्ध पिता पर पुत्र ने संपत्ति को लेकर किया कुल्हाड़ी से हमला
Reporter : Anil Sharma
Crime news: सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत ग्राम देवरी में वृद्ध पिता पर एक पुत्र ने संपत्ति को लेकर कुल्हाड़ी से कनपटी पर वार कर दिया। जिससे की वृद्धि पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले की जानकारी लगने पर बहरी पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं परिजनों द्वारा वृद्ध पिता बाल गोविंद कुशवाहा, उम्र लगभग 80 वर्ष, निवासी ग्राम देवरी, थाना बहरी को जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती कराया है। नाजुक हालत में वृद्ध पिता बाल गोविंद कुशवाहा का उपचार करने के उपरांत रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है, जहां घायल बाल गोविंद कुशवाहा का उपचार जारी है।
Crime news: बहरी थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादिया अंजू कुशवाहा, पिता शंकर कुशवाहा, उम्र 16 वर्ष, निवासी ग्राम देवरी के द्वारा थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई है कि अंजू कुशवाहा के पिता कुल 6 भाई हैं, जिनमें सभी का हिस्सा बट चुका है। अंजू कुशवाहा के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि बाबा बाल गोविंद कुशवाहा उम्र 80 वर्ष ने लगभग 6 से 7 दिवस पूर्व जमीन को सुचित कुशवाहा, निवासी ग्राम पतुलखी को कुल 4 लाख 50 हजार रुपए में विक्रय किया था।
Crime news: फरियादिया अंजू कुशवाहा के बाबा बाल गोविंद कुशवाहा ने तीन लड़कों अशोक, राधिका व धनीराम कुशवाहा को जमीन बेचने के बाद रुपए बांट दिए, लेकिन! बाकी अन्य तीन लड़कों को नहीं दिए थे। इससे क्षुब्ध होकर दिनांक 13 सितंबर 2024 को शाम लगभग 6:30 बजे चाचा जवाहरलाल कुशवाहा ने अपने पिता से जमीन बेचने के पैसे मांगे। जवाहरलाल कुशवाहा के पैसे मांगने पर बाल गोविंद कुशवाहा ने बाद में पैसे देने की बात कही, जिससे आग बबूला होकर जवाहरलाल कुशवाहा ने अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए अश्लील गालियां दी और जान से मारने की नियत से अपने पिता बाल गोविंद पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बीच बचाव कर घर वाले आनन फानन में बाल गोविंद कुशवाहा को नजदीकी अस्पताल ले कर गए, जहां से जिला चिकित्सालय सीधी के लिए रेफर कर दिया गया और वहां से भी उपचार करने के बाद अब रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां अब बालगोविंद कुशवाहा का उपचार जारी है।
इसे भी देखें : गोल्डन ज्वेलर्स सीधी पर धोखाधड़ी के आरोप
शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने महिलाओं से की अभद्रता
Crime news: फरियादिया अंजू कुशवाहा के द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर बहरी पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 118 (1) एवं 109(1) के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Editor in Cheaf : Subhash Kumar Pandey