Son’s murder:पिता ही निकला शराबी बेटे की हत्या का आरोपी

July 21, 2024, 5:10 PM
2 Mins Read
4 Views
IMG 20240721 WA0017 News E 7 Live

Son’s murder : फरियादी पिता ही निकला शराबी बेटे की हत्या का आरोपी,दो वर्ष पूर्व हुए अंधे कत्ल का खुलासा

आरोपी पिता गिरफ्तार,शराब की लत व पैसे मांगने से था परेशान

Son’s murder : बालाघाट के बिरसा पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले धर्मशाला में 2 साल पहले घटित हुये अंधे हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुये मृतक के पिता को ही आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया हैं। आरोपी पिता सुबेलाल अपने पुत्र जयराम की शराब की लत से बहुत परेशान था और वह आये दिन पिता से शराब की डिमांड कर रहा था और रूपये की मांग कर परेशान कर रहा था।

जिससे परेशान होकर ही उसने अपने पुत्र जयराम की हत्या कर दी। जिसके पश्चात शव को उसी के गमछे से बांधकर घर के पीछे कुछ दूर पर स्थित एक पेड़ पर फांसी पर लटका दिया। जिसके पश्चात स्वंय अपने रिपोर्ट लिखाने वाला बनकर फरियादी बन गया था।

 बता देवे कि 13 जून 2022 को रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसके पुत्र जयराम बैगा उम्र 30 वर्ष की घर के पीछे नाले के निकट पेड़ पर फांसी पर लटका शव हैं। जिसके शरीर में कुछ स्थान से खून भी निकल रहा हैं।

मामले में पुलिस ने शव बरामद कर मर्ग जांच कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया था। बैगा बाहुल्य ग्राम धर्मशाला होने से पुलिस को हत्या के संबंध में कोई सुराग हाथ नहीं लगे थे। लेकिन विवेचना की कड़ी में 2 साल बार अब सफलता मिली।

जिसमें पुलिस ने पूछताछ में पाया कि फरियादी पिता सुबेलाल बैगा ने ही अपनी पुत्र जयराम की हत्या कर दी थी और उसके शव को पेड़ पर उसी के गमछा में बांधकर फांसी पर लटकर दिया था। इसके पश्चात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।

Exit mobile version