रेवा फिल्म फेस्टो 2025 में सोनू सूद का बड़ा ऐलान, REWA के कलाकारों को बॉलीवुड में मिलेगा मंच
REWA शहर के लिए रविवार का दिन इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गया। बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले महान अभिनेता राज कपूर की 101वीं जयंती के अवसर पर आयोजित रेवा फिल्म फेस्टो 2025 ने न सिर्फ सिनेमा प्रेमियों को एक मंच पर जोड़ा, बल्कि रीवा के स्थानीय कलाकारों के सपनों को भी नई उड़ान दी। कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित इस तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में जब बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद मंच पर पहुंचे, तो पूरा सभागार तालियों और उत्साह से गूंज उठा।
राज कपूर को श्रद्धांजलि, सिनेमा का उत्सव
REWA मे फिल्म फेस्टो के दौरान राज कपूर के योगदान को याद किया गया। उनकी फिल्मों के सदाबहार गीतों ने माहौल को भावनात्मक बना दिया। मंच पर मौजूद मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और सोनू सूद के बीच हुई आत्मीय बातचीत ने कार्यक्रम को और खास बना दिया। उपमुख्यमंत्री ने सोनू सूद के कोविड काल में किए गए मानवीय कार्यों को याद करते हुए कहा कि रीवा के लोग रिश्ते निभाना जानते हैं और सोनू सूद ने उस दौर में इसे साबित किया।
रूस तक गूंजा राज कपूर का नाम
कार्यक्रम में मौजूद रूसी अभिनेत्री एलीना ने बताया कि राज कपूर आज भी रूस में बेहद लोकप्रिय हैं। उन्होंने मंच से राज कपूर का प्रसिद्ध गीत “मेरा जूता है जापानी” गाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। यह पल फेस्टो के सबसे यादगार क्षणों में शामिल रहा।

सितारों से सजा मंच
रेवा फिल्म फेस्टो 2025 में कई नामचीन हस्तियों की मौजूदगी रही। रीवा से जुड़े अभिनेता अर्जुन द्विवेदी, वॉइस आर्टिस्ट पारुल भटनागर, अभिनेत्री पूजा चोपड़ा, अभिनेता सांतनु शुक्ला, मिस इंडिया 2021 मान्या सिंह सहित कई कलाकारों ने आयोजन की शोभा बढ़ाई और इसे एक भव्य सिनेमा उत्सव में बदल दिया।
रीवा के सुरों ने बिखेरा जादू
रीवा की सिंगर आयुषी त्रिपाठी ने कार्यक्रम की शुरुआत राज कपूर की आखिरी फिल्म राम तेरी गंगा मैली के गीत से की। वहीं, ए.आर. रहमान के साथ काम कर चुके रीवा के सिंगर अविनाश सिंह परिहार ने “ये रात भीगी भीगी” जैसे गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
सोनू सूद का बड़ा वादा
कार्यक्रम का सबसे खास पल तब आया, जब सोनू सूद ने मंच से ऐलान किया “मेरी आने वाली फिल्म में रीवा के कलाकार जरूर होंगे।”
उन्होंने कहा कि उन्हें आम लोगों की कहानियों से किरदार मिलते हैं और रीवा के लोग उन्हें बेहद खास लगते हैं। सोनू सूद ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर उनका फोन नंबर आज भी पहले जैसा ही है।

यादगार बन गया रेवा फिल्म फेस्टो
REWA फिल्म फेस्टो 2025 न सिर्फ राज कपूर को सच्ची श्रद्धांजलि बना, बल्कि रीवा के कलाकारों के लिए उम्मीद और अवसर का मंच भी साबित हुआ। यह आयोजन लंबे समय तक शहर और सिनेमा प्रेमियों की यादों में जीवित रहेगा।
