---Advertisement---

Sidhi news: तेज रफ्तार स्कार्पियो हुई अनियंत्रित, मची अफरा-तफरी

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: अधियारखोह में हुआ हादसाः दो बाइक व एक कार में मारी टक्कर, युवक घायल

Sidhi news: सीधी जिले के जमोड़ी थानांतर्गत सीधी शहर के अधियारखोह में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब रीवा की तरफ से आ रही एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर डिवायडर से टकराकर उसे पार करते हुए सडक की पटरी पर खड़े वाहनों से जा टकराई। इस हादसे में दो बाइक के साथ ही एक कार भी छतिग्रस्त हो गई है। साथ ही स्कार्पियो की टक्कर लगने से एक युवक भी घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरूवार की अपरान्ह करीब 4 बजे की बताई जा रही है।

Sidhi news: वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कार्पियो वाहन क्रमांक एमपी 19सीए 8545 रीवा की तरफ से सीधी की तरफ आ रही थी। जैसे ही जीप अधियारखोह में पहुंची, सामने से उल्टी साइड से आ रहे बाइक चालक कोबचाने के चक्कर में चालक ने वाहन से नियंत्रण को दिया और स्कार्पियो डिवायडर से टकराकर उसे पार करते हुए सडक की दूसरी साइड पार कर रोड की पटरी में खड़े वाहनों से टकराकर खड़ी हो गई। स्कार्पियो में सवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीधी में कार्यरत रीडर सरोज शर्मा व स्कार्पियो चालक बाल-बाल बच गए। जबकि रीडर की स्कार्पियो सहित उसके चपेट में आने वाली दो बाइक व एक कार पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गए।

स्थानीय लोगों ने किया हंगामा

Sidhi news: स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सडक की पटरी में खड़े वाहनों से टकराने के बाद खड़ी हुई तो घटना स्थल में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। गुस्साए लोगों ने हंगामा करते हुए स्कार्पियो में तोड़ फोड़ शुरू कर दी, वहीं एसपी के रीडर सरोज शर्मा व उनके चालक से भी अभद्रता करने लगे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जमोड़ी पुलिस ने हंगामा शांत कराया।

Sidhi news: हादसे में सडक के किनारे खड़ा युवक रोहिणी पिता रमेश साहू (39) निवासी वार्ड क्रमांक 4 सेमरिया जिला रीवा स्कार्पियो की चपेट में आने से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

जमोड़ी थाना प्रभारी का क्या कहना है

Sidhi news: थाना प्रभारी जमोड़ी विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि हादसे में दो बाइक व एक कार छतिग्रस्त हुए हैं, वहीं एक युवक भी घायल हुआ है। अस्पताल चौकी से प्राप्त रिकुजेशन के आधार पर जीप चालक के ऊपर अपराध दर्ज किया जाएगा। वहीं मामले हंगामा कर जीप में तोड़ फोड़ करने वालों की भी पहचान वीडियो के आधार पर की जा रही है। उनके विरूद्ध भी अपराध दर्ज किया जाएगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment