कुसमी SDM विकास आनंद का सख्त निरीक्षण: भगवार पंचायत में दी कड़ी चेतावनी, कहा—काम में लापरवाही बर्दास्त नहीं
SDM ने पंचायत में बैठकर सुनी समस्याएँ, सचिव–सहायक सचिव को दिया सख्त संदेश
दिनेश सेन कुसमी, सीधी
ग्राम पंचायत भगवार में बुधवार को कुसमी SDM विकास आनंद ने अचानक पहुंचकर पंचायत के चल रहे कार्यों की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान सचिव, सहायक सचिव, बीएलओ, मोबिलाइज़र और आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। SDM ने सभी से सीधे संवाद करते हुए कहा कि जनता से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही अब नहीं चलेगी।
सहायक सचिव रजनीश द्विवेदी को SDM की फटकार, CEO को फोन पर दिए निर्देश
बैठक में कार्यों की धीमी रफ्तार और अनियमितताओं पर SDM ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सहायक सचिव रजनीश द्विवेदी को कड़ी फटकार लगाई और तुरंत सुधार के निर्देश दिए। साथ ही मौके पर ही कुसमी के CEO ज्ञानेंद्र मिश्रा को फोन लगाकर सचिव को समझाइश देने और कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने को कहा।
नेटवर्क समस्या पर सख्त निर्देश: “रुदा–भदौरा में नेटवर्क नहीं? तो यहीं भगवार में बैठकर काम करो”
SDM विकास आनंद ने रुदा–भदौरा में नेटवर्क बाधाएं आने की शिकायत पर स्पष्ट कहा कि यदि नेटवर्क नहीं है तो सचिव और कर्मचारी भगवार पंचायत में बैठकर काम पूरा करें। विकास कार्य किसी हाल में रुके नहीं—यह उनकी पहली प्राथमिकता है।
पटवारी को भी मिले निर्देश, प्रगति रिपोर्ट सुधारने का आदेश
बैठक में मौजूद पटवारी लालता प्रसाद को SDM ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सभी संबंधित लोगों से समय पर और सही प्रोग्रेस करवाई जाए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाए, अन्यथा कार्रवाई तय है।
“लापरवाही मिली तो किसी को छोड़ा नहीं जाएगा”—SDM का साफ संदेश
पूरा माहौल उस समय और गंभीर हो गया जब SDM ने सभी कर्मचारियों को चेतावनी दी कि शासन की योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने साफ कहा कि यदि कोई भी कर्मचारी ढिलाई करता पाया गया, तो कड़ी कार्रवाई से कोई नहीं बच सकेगा।
