sub-engineer beaten: मनरेगा के सहायक यंत्री की लाठी डंडों से की मारपीट, सबलगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत टोंगा के बिल भुगतान दस्तावेज पर हस्ताक्षर का मामला।
सरपंच पति व पुत्र कराना चाहते थे हस्ताक्षर, सहायक यंत्री दिलीप अग्रवाल ने मामला जांच में होने का दिया हवाला, सबलगढ़ थाना क्षेत्र के गौड़ कालोनी के सामने की घटना
sub-engineer beaten: मारपीट कर भागे सरपंच पति व उनके दोनों पुत्र, पीड़ित अधिकारी ने दी कार्यालय व वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना, जनपद पंचायत सबलगढ़ के सभी कर्मचारी लामबंद होकर पहुंचे पुलिस थाना।
सहायक यंत्री दिलीप अग्रवाल की शिकायत पर तीनों के विरुद्ध किया मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश शुरू की पुलिस ने, मौके ए वारदात पर पुलिस ने शाम को तलाशें सीसीटीवी, पुलिस को आज शाम तक नहीं मिल पाई सफलता।
दिलीप अग्रवाल सहायक यंत्री जनपद पंचायत सबलगढ़ पीड़ित
इसे भी पढ़े :
Madhya Pradesh sarkar : ऑनलाइन ऋण पुस्तिका का आदेश जारी
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.