Fire in shop:अचानक 2 दुकानों मे लगी आग, सारा समान जलकर खाक

May 23, 2024, 5:33 AM
2 Mins Read
1 Views
20240523 103316 News E 7 Live

Fire in shop : कोलारस कस्बे की दो दुकानों में भड़की आग, फायरबिग्रेड ने पाया काबू, दुकानदारों को हुआ लाखों का हुआ नुकसान 

 

Fire in shop: शिवपुरी जिले कोलारस कस्बे में एबी रोड़ पुराने पुल के पास दो दुकानों आज गुरूवार की अल सुबह में आग भड़क गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायरबिग्रेड ने आग पर जैसे-तैसे क़ाबू पाया। आगजनी की इस घटना में दोनों दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ है। आग किन कारणों से लगी इसका कारण फिलहाल पता नहीं लग सका हैं। बता दें कि समय रहते आग पर क़ाबू पा लिया गया ,जिससे आस-पास की छोटी-बड़ी दुकानों में आग फैलने से बच गई।

 

Fire in shop: जानकारी के मुताबिक़ कोलारस कस्बे के एबी रोड पुराने पुल के पास संचालित एक किराना और एक रेडीमेड और फुटवेयर की दुकान में आज सुबह 6 बजे सब्जी की दुकान लगाने बालों ने आग भड़कती हुई देखी गई। इसकी सूचना तत्काल फायरबिग्रेड और दुकान संचालकों को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर फायरबिग्रेड ने आग पर काबू पाया।

किराना दुकान के संचालक सिद्धार्थ कुशवाह ने बताया कि आगजनी इस घटना में उसे करीब तीन लाख का नुकसान हुआ है। वहीँ रेडीमेड और फुटवेयर दुकान के संचालक साजिद खान ने बताया उसे भी ढाई लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। आग किन कारणों से लगी या फिर लगाईं गई। इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है। इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है।

सिद्धार्थ कुशवाह और साजिद खान (दुकानदार)

इसे भी पढ़े :-death of bsf jawan:जम्मू कश्मीर में पदस्थ BSF जवान की हुई मौत

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version