Sui dhaga jhumke: पारंपरिक गहनों में लौटी सादगी की नई चमक

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sui dhaga jhumke: पारंपरिक गहनों में लौटी सादगी की नई चमक

 

Sui dhaga jhumke : इन दिनों बाजार में एक बार फिर से ‘सुई-धागा झुमके’ की शालीन और पारंपरिक झलक चर्चा में है। भारी-भरकम डिजाइन और आर्टिफिशियल चमक से अलग हटकर यह झुमका स्टाइल उन महिलाओं के लिए है जो कम में भी खास दिखना चाहती हैं।

हाल ही में वायरल हुई कुछ तस्वीरों ने यह साबित कर दिया है कि अब फैशन का रुख वापस अपनी जड़ों की ओर मुड़ रहा है। गोल्डन फिनिश, बारीक चेन और सूक्ष्म डिज़ाइन से सजे ये झुमके सिर्फ कानों की शोभा नहीं बढ़ाते, बल्कि पहनने वाले की सादगी और सांस्कृतिक जुड़ाव को भी दर्शाते हैं।

20250621 160455 News E 7 Live

इस डिजाइन की खासियत यह है कि यह ‘लाइटवेट’ होते हुए भी रॉयल लुक देता है। इन्हें ‘सुई-धागा’ कहा जाता है क्योंकि इनकी बनावट बिलकुल वैसी होती है जैसे किसी कपड़े में सुई से धागा गुजरता हो – लंबी लटकन, मीनाकारी या गोल बॉल के साथ। इसके चलते ये झुमके बेहद आरामदायक होते हैं और लंबे समय तक पहने जा सकते हैं।

छोटे शहरों से लेकर मेट्रो सिटीज़ तक, यह झुमका स्टाइल कॉलेज गर्ल्स से लेकर गृहिणियों तक को आकर्षित कर रहा है। खास बात ये है कि यह हर पहनावे – साड़ी, सूट या वेस्टर्न ड्रेसेज़ – के साथ खूबसूरती से मेल खाता है।

20250621 160552 News E 7 Live

वही कई स्थानीय सुनारों ने बताया कि इस साल शादी-ब्याह के मौसम में सबसे ज्यादा डिमांड इसी डिजाइन की रही है। इसकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण है – इसकी सादगी में छिपी है भव्यता।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

Leave a Comment