suicide:अनूपपुर पुलिस के डायल हंड्रेड की टीम ने बस एक थप्पड़ मारा तो सहमे नाबालिग ने लगा ली फाँसी, हो गई मौत
बचपन में हमारे और आप के मन में पुलिस को लेकर इतना डर रहता था कि हम और आप अक्सर पुलिस को देखकर या पुलिस वाले की बुलेट की आवाज सुनकर कही छुप जाया करते थे कि पुलिस वाले अंकल हमको ना पकड़ लें।
लेकिन आज के इस मोबाइल फोन के युग में लोग किसी भी घटना या दुघर्टना का वीडियो बनाने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं और ऐसे ही मोबाइल में वीडियो बनाना एक नाबालिक को भारी पड़ गया
एमपी के अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत सिलपुर गांव में 15 वर्षीय नाबालिक ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। जहा आत्महत्या का कारण परिवारजनों ने बताया कि 100 डायल पुलिस की वेन में गांव आई तो हैप्पी प्रजापति उसका वीडियो अपने मोबाइल पे बनाने लगा।
पुलिस द्वारा मृतक हैप्पी प्रजापति पिता माखन प्रजापति को मोबाइल से वीडियो बनने से मना करने और उसका मोबाइल पुलिस द्वारा छीन लेने वा पुलिस द्वारा नाबालिक को मारने के कारण मृतक नाबालिक काफ़ी निराश हो गया और सरेआम पुलिस की इस मार के कारण मृतक नाबालिक विक्षिप्त व ग्लानि से घर मे आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद उसे कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा बच्चे को मृत घोषित कर गया है।
suicide:परिजनों ने पुलिस के द्वारा नाबालिक से मारपीट को नाबालिक की आत्महत्या कारण बताया है और मौके में ड्यूटी में पदस्थ पुलिसकर्मी पर कार्यवाही की मांग की गई है। अनूपपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे मामले में मजिस्ट्रेटरियल जांच बैठाने एवं कार्यवाही करने की बात कही है।
इसे भी पढ़े :-लड़कियां कर रही अजीबोगरीब हरकत,लोग मान रहे भूत का प्रकोप
हमारे यूट्यूब चैनल में खबर पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb