Suicide:गर्लफ्रेंड की हो गई शादी तो शिरफिरे आशिक ने खुद को मार ली गोली
Suicide: एमपी मे आशिकी का दौर लगातार जारी है। जहा यह पूरा मामला एमपी के मुरैना जिले के जौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रूनीपुर रोड़ बिजली घर के पीछे का है। जहां आज बॉबी रजक नाम के लड़के ने खुद को प्रेम प्रसंग के चलते गोली मारकर हत्या कर ली है।
वही आपको बता दें कि यह लड़का किसी लड़की से प्यार करता था जिसकी शादी बीते 2 दिन पहले 11 जुलाई को हो गई। जिसके बाद वह अपने प्यार के गम को वह नहीं भुला पाया और आज अपने मकान में कट्टे से खुद को गोली मार ली है।
वही फिलहाल पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है। जहा लड़के के शव को पीएम हाउस में रखा गया है कल सुबह पीएम किया जायेगा।
वहीं जौरा थाना प्रभारी उदय भान सिंह यादव ने बताया कि रूनीपुर रोड पर बिजली घर के पीछे नरेश रजक ने लड़के ने खुद को 315 बोर के कट्टे से गोली मार कर आत्महत्या कर ली है अभी कारण अज्ञात है पुलिस जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़े :-Smart meter:स्मार्ट मीटर ने निकाली उपभोक्ताओं की जान
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb