Sidhi news:अपर संचालक समग्र शिक्षा ने डीईओ को भेजा पत्र-प्रतिनियुक्ती समाप्त करने जारी हुए थे निर्देश, फिर भी दिखाई मेहरबानी
Sidhi news:जिला शिक्षा विभाग एवं जिला पंचायत में प्रतिनियुक्ती पर गये डॉ सुजीत मिश्रा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व में जहां संचालनालय ने पत्र भेजकर प्रतिनियुक्ती निरस्त करने के निर्देश जारी किये गए थे लेकिन सुजीत पर जिला शिक्षा अधिकारी ने मेहरबानी दिखाई थी उसके बाद अब अपर संचालक समग्र शिक्षा ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर तत्काल प्रतिवेदन मांगा है।
Sidhi news:बता दें कि 30 अगस्त को अपर संचालक समग्र शिक्षा राजीव सिंह तोमर ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर उल्लेख किया है कि प्रतिनियुक्ती पर पदस्थ सुजीत कुमार मिश्रा सहायक परियोजना समन्वयक का मूल पद उच्च माध्यमिक शिक्षक है जिनकी मूल पदस्थापना शासकीय उमावि खड्डी जिला सीधी है। शिकायतकर्ता डॉ नर्मदा प्रसाद सोनी से प्राप्त शिकायत अनुसार सुजीत कुमार मिश्रा प्रतिनियुक्ती पर 15 वर्ष से ज्यादा समय कार्यरत है विगत वर्ष 2019 में तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी द्वारा 31 दिसंबर 2018 को निलंबित किया गया था, निलंबन की बहाली के पश्चात 8 माह तक शा.उ.मा.वि. खड्डी में पदस्थ रहे। पुनः आपके द्वारा प्रस्ताव भिजवाकर 27 अगस्त 2019 को आगामीआदेश तक समग्र में सहायक परियोजना समन्वयक के पद पर कार्य करने की अनुमति दी गई थी। वर्तमान में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी मेंभी संलग्न रहकर 11 शाखाओं का कार्य कर रहे है। विभाग की छवि धूमिल करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे है और न ही भ्रष्टाचार की काली कमाई छोड़ रहे है। जिससे विभाग पर इस व्यक्ति के कारण प्रश्नचिन्ह लग रहा है एवं छवि भी खराब हो रही है। उपरोक्त प्रकरण के अनुक्रम में तत्काल प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें ताकि अग्रिम कार्रवाई की जा सके। बावजूद पूरे मामले को जांच के नाम पर खानापूर्ति करने में शिक्षा विभाग जुटा हुआ है।
Sidhi news:नही भंग हो रहा मोह के सख्त खिलाफ है और इस संबंध में संलग्र किए गए अधिकारियों कर्मचारियों तत्काल उनके मूल विभाग में भेजे जाने का आदेश भी दिया गया है किंतु इसके बाद भी अधिकारियों का संलग्नीकरण से मोह भंग नहीं हो रहा है। जिला पंचायत में कर्मचारियों व अधिकारियों की पर्याप्त संख्या होने के बाद भी रमसा के कर्मचारी को संलग्न करना जिपं सदस्यो के गले नहीं उतर रहा है। इसकी शिकायत कई बार ऊपरी स्तर पर की गई लेकिन अभी तक इनके खिलाफ कार्रवाई की आंच नहीं आ प्रदेश शासन गैर शिक्षकीय कार्य सकी है।
जांच करने गठित हुई दो सदस्यी टीम
Sidhi news:अपर संचालक समग्र शिक्षा राजीव सिंह तोमर ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल मिश्रा को पत्र भेजकर तत्काल प्रतिवेदन मंगाया था लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दो सदस्यी जांच टीम का गठन कर सात दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए है। वहीं सूत्रों द्वारा बताया गया कि गठित जांच टीम में जिला शिक्षा अधिकारी के खास सिपहसलार है और पूरे मामले से ध्यान भटकाने जांच के नाम पर कोरमपूर्ति करने की बात कही जा रही है। जबकि यह पूरा मामला साफ है। अब देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या प्रतिवेदन जांच टीम द्वारा दिया जाता है।
जुगाढ़ से हांसिल की डिग्री
Sidhi news:सुजीत मिश्रा एमएससी और बीएड की डिग्री एक ही अवधि में हासिल की है। जबकि दोनो डिग्री अलग-अलग समय में ली जा सकती है। नियम कायदों के विपरीत डिग्री हासिल करने के बाद उनकी शिक्षा विभाग में वर्ग-1 पद पर प्रथम नियुक्ती हायर सेकण्ड्री विद्यालय कुचवाही में हुई थी। कुछ दिनो तक शिक्षकीय दायित्व सम्हालने के बाद जुगाढ़ लगा कर वे जिला शिक्षा कार्यालय में पहुंच गए और फिर रमसा के एडीपीओ का पद सम्हालने लगे थे। फिलहाल एक ही अवधि में एमएससी और बीएड की डिग्री हासिल करने के मामले में शिकायत बाद शुरू हुई जांच अभी भी मुकाम तक नही पहुंच पाई है। मामला लचित बताया जा रहा है।
Sidhi news:कई मामले भी है दफनअब सुजीत मिश्रा के कई कारनामें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दफन पड़े हुए है। अभी विगत माह कई शिक्षकों ने अभद्रता को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन उस मामले को दफन कर दिया गया है उस पूरे मामले में आरोप पत्र भी जारी करने की जरूरत नहीं समझी गई है। इसके साथ ही कई मामले पड़े हुए है जिनका भी खुलाशा जल्द से जल्द किया जायेगा।
-sidhi news: इनका कहनाः- संचालनालय से पत्र आने के बाद हमने दो सदस्यी जांच टीम का गठन किया है। जांच टीम का प्रतिवेदन आने के बाद उसे भोपाल भेजा जायेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी सीधी प्रेमलाल मिश्रा