Suspend:कार्यों में लापरवाही पर 6 ईई निलंबित,4 को नोटिस

July 20, 2024, 11:33 AM
One Min Read
5 Views
20240720 165342 News E 7 Live

Suspend: मुख्यमंत्री के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी कार्रवाई. जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही पर 6 ईई निलंबित, 4 को नोटिस

Suspend: मुख्यमंत्री के निर्देश- जल जीवन मिशन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, अधिकारी गंभीरता से करें काम, समय पर पूर्ण हों निर्धारित लक्ष्य. उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भी जल लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की कही है बात।

जगदलपुर के कार्यपालन अभियंता जगदीश कुमार, बिलासपुर के कार्यपालन अभियंता यू.के. राठिया, बैकुंठपुर के कार्यपालन अभियंता चंद्रबदन सिंह, बेमेतरा के कार्यपालन अभियंता आर.के. धनंजय, अंबिकापुर के कार्यपालन अभियंता एस.पी. मंडावी और सुकमा के कार्यपालन अभियंता जे.एल. महला को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

वहीं दुर्ग के कार्यपालन अभियंता उत्कर्ष पाण्डेय, बालोद के कार्यपालन अभियंता सुक्रांत साहू, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के कार्यपालन अभियंता एस.एस. पैकरा और सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कार्यपालन अभियंता कमल कंवर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

अरुण साव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

इसे भी पढ़े :-Bhind Encroachment:पुलिस ने 30 लोगों पर किया मामला दर्ज,की पिटाई

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version