T20 world cup:विश्व कप की ट्रॉफी उठाकर मनाया कैलाश विजयवर्गीय ने जश्न

June 30, 2024, 5:20 AM
2 Mins Read
8 Views
20240630 104251 News E 7 Live

T20 world cup: भारत देश ने विश्व कप को हासिल कर लिया है जहां यह उपलब्धि 2011 के बाद पहली बार भारत में नसीब हुई है। कुल मिलाकर यह दूसरी बार है जब भारत ने T20 विश्व कप जीत दर्ज की है।

T20 world cup: कल देर रात हुए मुकाबले में भारत ने एड़ी चोटी एक लगा दी जहां बल्लेबाज और गेंदबाजों के संयुक्त प्रदर्शन की वजह से उन्होंने जीत हासिल कर ली है। कुछ समय ऐसा प्रतीत हो रहा था जब भारत मनोहर की स्थिति में था लेकिन आखिरी के कुछ ओवर में भारत में कमाल दिखाया जो विश्वसनीय था।

इंडिया की इस जीत पर इंदौर के राजबाडा पर बड़ी संख्या में पहुंचे क्रिकेट प्रेमी जमकर मनाय जश्न

T20 world cup : वहीं भारत देश की इस जीत पर इंदौर ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश में जश्न का माहौल देखा गया है लेकिन इंदौर के राजवाड़ा पर भारी संख्या में क्रिकेट के प्रेमी पहुंचे हुए थे जहां उन्होंने जीत का जस्ट बनाया आतिशबाजी की पटाखे फोड़ तथा एक दूसरे को बधाई भी दी है।

देर रात इंदौर के राजबाड़ा पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी जीत का जश्न मनाने पहुंचे

T20 world cup : इतना ही नेताओं में भी जमकर समर कल मौजूद था जहां पीएम से लेकर सीएम तक सभी ने इंडियन क्रिकेट टीम को बधाई दी है तो उसके अलावा खुद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी खुद अपने हाथों में ट्रॉफी लेकर यह जश्न मनाया है। जहां पर इंदौर की गलियों में हाथों में t20 विश्व कप की ट्रॉफी को लेकर जश्न मनाया है।  हालांकि यह ट्रॉफी डमी थी लेकिन उसके मायने अलग ही दिखाई दे रहे थे

Exit mobile version