---Advertisement---

Tarriest attack:आतंकियों के हमले में सीधी के एक इंजीनियर की मौत

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Tarriest attack : जम्मू कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में सीधी के एक इंजीनियर की हुई मौत

 

Tarriest attack : मध्य प्रदेश की सीधी जिले के रहने वाला एक व्यक्ति की जम्मू कश्मीर में आतंकियों की गोली का शिकार हो गया जहां गोली लगने से उसकी मौत हो गई है। यह पूरी घटना रविवार की फिर रात की बताई जा रही है जहां रविवार की देर रात मजदूरों के साथ इंजीनियर काम करवा रहे थे। यहां टनल का काम चल रहा था तभी अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई फायरिंग में सात लोगों की कुल मौत हो गई है जिसमें एक सीधी का भी व्यक्ति शामिल है।

 

Tarriest attack : सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डिथौरा के रहने वाले अनिल शुक्ला पिता विश्वनाथ शुक्ला (45) जेपी फैक्ट्री में बतौर सिविल इंजीनियर के पद पर पदस्थित थे। जहां वे अपना कार्य बखूबी तरीके से कर रहे थे लेकिन आतंकवादियों की गोली का वह निशान बन गए और उनकी मौत हो गई। हालांकि पहले तक यह जानकारी नहीं थी कि वह मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं बल्कि उन्हें बिहार का बताया गया था लेकिन जैसे कार्यवाही और जांच आगे बढ़ी तब सभी को यह पता चला कि वे मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले हैं। हालांकि सीधी जिले का वह गांव अभी भी इस बात से अनजान है कि उसे क्षेत्र का एक व्यक्ति आतंकवादी की गोली का निशाना बन गया है।

अपने परिवार का भरण पोषण करने वाला आज वह व्यक्ति अपने पूरे परिवार को छोड़कर चला गया है। उसके एक बेटा और एक बेटी है। जो बेटा कक्षा ग्यारहवीं में पड़ता है तो वही बेटी बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा है। हालांकि उनके गृह ग्राम भले सीधी जिला हो लेकिन वह कई सालों से रीवा में रहकर बच्चों की पढ़ाई करवा रहे थे। हलकी परिवार के अभी कोई सदस्य अभी मौके पर नहीं पहुंचे हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment