Tata scooter: गरीबों के लिए आ गया यह शानदार स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगी 190 किलोमीटर
Tata scooter: बाजार मे अब इन दिनों स्कूटर की धूम फिर से होने वाली है क्योंकि इस समय पर फिर से अब लोग स्कूटी चलाने के लिए तैयार हो गए हैं। एक समय ऐसा था जब बाइक का क्रेज ज्यादा हुआ करता था लेकिन अब स्कूटर का क्रेज एक बार फिर से लौट आया है और उसका सबसे बड़ा कारण इलेक्ट्रिक वाहन है।
जब से पेट्रोल और डीजल महंगे हुए हैं तब से लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों की रेस अब और लंबी हो गई है। लगभग हर कंपनी अब इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ अपना रुख कर रही है और एक नया वेरिएंट लॉन्च कर रही है ऐसे में टाटा भी अब पीछे नहीं है लेकिन डाटा की सबसे खास बातें है कि उसने गरीबों का ध्यान रखा है।
Tata scooter : रतन टाटा भले ही अब ना रहे हो लेकिन जब वह जीवित थे तब ही उन्होंने इस स्कीम को लांच कर दिया था और गरीबों के लिए उन्होंने इसे बनाने का निश्चय किया था। टाटा ने आज तक की सबसे सस्ती कार लॉन्च की थी और अब टाटा ने अपने सबसे सस्ती स्कूटी लॉन्च करने का निश्चय किया है।
सिंगल चार्ज में चलेगी 190 किलोमीटर
यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 190 किलोमीटर चलने वाली है जहां पर 190 किलोमीटर तक यह रेंज देगी जो इसकी खासियत के रूप में देखा जा रहा है। मार्केट में ज्यादातर ऐसे कम स्कूटर आए हैं जो 190 किलोमीटर तक चलेंगे। जिसका खास ध्यान टाटा ने रखा है हालांकि टाटा का यह स्कूटर अभी मार्केट में नहीं उतरा है।
काफी सस्ता है यह स्कूटर
Tata scooter : टाटा की ऑफिशल वेबसाइट के मुताबिक किया स्कूटर काफी सस्ता है जिससे अभी तक लांच तो नहीं किया गया है लेकिन इसकी कीमतों का खुलासा भी अभी नहीं किया जा रहा है। इस स्कूटर की खास बात यह है कि यह देखने में काफी सुंदर लगता है और यह काफी किफायती भी है जो आम आदमी और गरीब की बजट में भी फिट हो जाएगा। ऐसे में इस स्कूटर के बाजार में आने के पहले ही इसे खरीदने के लिए लोग लाइन लगाकर खड़े हुए हैं।
फरवरी के महीने में हो सकता है लॉन्च
टाटा का यह बेहतरीन तरीके से दिखने वाला शानदार स्कूटर फरवरी के महीने में लॉन्च हो सकता है। हालांकि लॉन्चिंग डेट पर अभी कंफ्यूजन है जहां पर कंफ्यूजन क्रिएट होने की वजह से अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है। लेकिन यह आसानी से लोगों की पास उपलब्ध हो जाएगा और शायद फरवरी की महीने में यह लॉन्च हो जाएगा।