गोपालपुरा विद्यालय में शिक्षक से मारपीट और लूटपाट, आरोपी फरार
गुना जिले के गोपालपुरा स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना सामने आई है। शिक्षक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और घटना के बाद वह डर के कारण स्कूल जाने से इनकार कर रहे हैं।
शिक्षक ने बताया कि वह रोज की तरह प्रातः 10:30 बजे स्कूल पहुंचे थे, जहां सभी बच्चे और स्टाफ मौजूद थे। उसी समय मुन्ना पुत्र भगवान सिंह मीना, जो गोपालपुरा का निवासी है, विद्यालय के अंदर डंडा लेकर आया और शिक्षक से शराब के लिए पैसे मांगे। जब शिक्षक ने पैसे देने से मना किया, तो आरोपी ने गालियां देना शुरू कर दीं और उनके साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपी ने शिक्षक का मोबाइल फोन (नंबर 9131247034) और मोटरसाइकिल (नंबर MP08MU1883) छीन ली।
आरोपी ने शिक्षक को यह धमकी भी दी कि अगर वह पुलिस में शिकायत करेंगे, तो उसे जान से मार डालेगा और उसकी नौकरी भी छीन लेगा।
इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी द्वारा शिक्षक से अभद्रता की जा रही है।
इस घटना के बाद शिक्षक का कहना है कि बह मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं और अब उन्हें स्कूल जाने में डर लग रहा है।
श्यामसुंदर मीना शिक्षक