सिंगरौली में दर्दनाक हादसा
रेलवे ट्रैक पर दो हिस्सों में मिला किशोर का शव, बरगवां थाना क्षेत्र में सनसनी, पहचान अब तक अज्ञात
सिंगरौली जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहवांटोला के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात किशोर का शव दो हिस्सों में बटा हुआ मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह हृदयविदारक दृश्य सोमवार तड़के उस वक्त सामने आया जब ग्रामीणों ने रेलवे लाइन के किनारे क्षत-विक्षत शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह दर्दनाक हादसा देर रात का बताया जा रहा है। मृतक की उम्र करीब 15 से 17 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है। किशोर ने साधारण कपड़े पहन रखे थे, लेकिन उसके पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिलने के कारण उसकी शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। शव की हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि किशोर किसी तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आया है, जिससे उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया।
सूचना मिलते ही बरगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने रेलवे ट्रैक के आसपास के क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही रेलवे प्रशासन को भी घटना की जानकारी दी गई है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन से कटने का प्रतीत होता है, हालांकि यह हादसा है, आत्महत्या है या किसी अन्य कारण से घटना हुई है—इसकी जांच की जा रही है।
घटना के बाद इलाके में शोक और भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर इस क्षेत्र में रात के समय लोग रेलवे ट्रैक के आसपास आवाजाही करते हैं, जिससे इस तरह की घटनाओं का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने रेलवे विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है।
बरगवां थाना पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदा किशोरों की जानकारी खंगाल रही है और सोशल मीडिया व स्थानीय माध्यमों से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को इस किशोर के संबंध में कोई जानकारी हो, तो वह तत्काल बरगवां थाना पुलिस से संपर्क करे।
