Crime: स्कूल में लौट रही 11 साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ करने वाले फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार

November 9, 2024, 6:20 PM
2 Mins Read
5 Views
aaa3eb1b bba1 4686 a047 2a0d7251e4db News E 7 Live

Crime: स्कूल में लौट रही 11 साल की मासूम के साथ छेड़छाड़ करने वाले फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Crime: मध्य प्रदेश में छेड़छाड़ की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है लोगों को अब पुलिस और प्रशासन भय कम दिखाई देता हुआ नजर नहीं आ रहा है। जहां एक बार फिर से एक घटना ने लोगों का दिल दहला दिया है महज 11 साल की मासूम बच्ची से छेड़छाड़ करने का मामला सामने निकल कर आया है। हालांकि यह मामला काफी पुराना है जहां आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

Crime:  दरअसल पूरा मामला उमरिया जिले के मानपुर थाना अंतर्गत 21 जुलाई का है जहा 11 वर्षीय मासूम के साथ स्कूल से लौटते समय आरोपी साजन प्रधान द्वारा छेड़छाड़ करने एवं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी लेकिन वह फरार चल रहा था। शिकायत के आधार पर आरोपी के विरूद्ध थाना मानपुर में अपराध क्रमांक 290 /24 धारा 354,354(डी),506 एवं 7/8 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया । आरोपी घटना दिनांक से लगातार फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस काफी समय से प्रयासरत थी आरोपी के छिपने के संभावित सभी स्थानो पर रेड कार्यवाही की गई। परंतु आरोपी को पता नही चल रहा था पुलिस द्वारा जारी रखे गये प्रयासो के परिणामस्वरूप आरोपी साजन प्रधान को अंततः गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी।

 

Crime: जिसके बाद आरोपी के गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना मानपुर पुलिस टीम एवं सायबर सेल उमरिया की भूमिका रही है ।

Exit mobile version