Crime News:शादी का झांसा देखकर महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

November 9, 2024, 8:53 PM
2 Mins Read
4 Views
IMG 20241109 204738 News E 7 Live

Crime News:शादी का झांसा देखकर महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Crime News: उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत एक व्यक्ति आज जेल पहुंच गया। जहां उसने शादी का झांसा देकर एक महिला के साथ जबरदस्ती संबंध बनाएं इसके बाद दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं पर मामला भी पंजीबद्ध हो गया और उसे जिला जेल दाखिल भी कर दिया गया है।

 

Crime News: दरअसल पूरा मामला उमरिया जिले के थाना नौरोजाबाद अंतर्गत 27 सितंबर का है। जहां पीड़िता के द्वारा थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की बृजेश गुप्ता ने मुझसे शादी करने का वादा किया था।इसके बाद वह मेरा दैहिक शोषण करता रहा। लेकिन जब मैं शादी करने के लिए दबाव बनाया तब उसने शादी करने से इनकार कर दिया और कहा कि मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं करूंगा। इसके बाद महिला ने आकर थाने में इसकी सूचना दी और रिपोर्ट दर्ज कराई।

 

Crime News: वहीं पुलिस ने आरोपी बृहण गुप्ता के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में अपराध क्रमांक 393/ 24 की धारा 376/2 n के तहत अपराध कायम कर लिया गया है और विवेचना में ले लिया गया है। आरोपी घटना दिनांक के बाद से ही फरार हो गया था जो गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग जगह पर छिप रहा था। इसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत की और काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उसे गिरफ्तार करने में असफलता प्राप्त हुई लेकिन आज जब उसे की जानकारी लगी कि वह कटनी में छिपा हुआ है तब पुलिस कटनी पहुंची और आखिरकार बृजेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.

 

Crime News: वही आरोपी बृजेश गुप्ता को गिरफ्तार करने की बात कई कार्यवाही पूरी की गई और माननीय न्यायालय के समक्ष उसे प्रस्तुत किया गया है जहां से उसे जिला जेल दाखिल कर दिया है इस कार्रवाई में नौरोजाबाद पुलिस टीम के साथ साइबर से उमरिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Exit mobile version