Sidhi news: सामाजिक सौहार्द की दिखी मिसाल नवदुर्गा पंडाल के सामने हुआ पुस्तक का विमोचन

October 9, 2024, 6:30 PM
2 Mins Read
8 Views
IMG 20241009 WA0029 News E 7 Live

Sidhi news: अल्फाज की खुसबू पुस्तक का हुआ बिमोचन एवं मुशायरा

संवाददाता अनिल शर्मा (8839395183)

Sidhi news:  सीधी जिले में सभी धर्म और त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाए जाते हैं चाहे वह हिंदू का त्यौहार हो या मुस्लिम समाज का। भाई सारे के साथ सभी धर्म एक दूसरे के साथ मिलकर यह मानते सदियों से चले आ रहे हैं। जहां सीधी जिले में एक सामाजिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिला जहां डॉक्टर ए एच अंसारी ने अपनी पुस्तक का विमोचन दुर्गा पंडाल के सामने ही कर दिया। इसके बाद सीधी जिले में उनकी खूब प्रशंसा हो रही है। हालांकि इसमें व्यापारी संघ का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि व्यापारी संघ के द्वारा ही यहां कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया है।

Sidhi news: दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के कुशमी वनांचल क्षेत्र का है जहा व्यापारी एकता संघ कुसमी के द्वारा डा.ए.एच अंसारी की लिखी पुस्तक का लोकार्पण प्रसंग एवं मुशायरा का कार्यक्रम आज 2:00 बजे से कुसमी मे किया गया है।

कार्यक्रम का आयोजन दुर्गा माता रानी पंडाल के सामने दिन बुधवार 9 अक्टूबर 2024 को होना से निश्चित हुआ था।

इस मुशायरा पुस्तक बिमोचन के कार्यक्रम में डॉक्टर रामकृष्ण शर्मा आचार्य की अध्यक्ष के रूप मे तो विशिष्ट अथिति डॉक्टर राम गरीब पांण्डेय, विकास सीधी ,रफीक रीवानी रीवा ,गीता शुक्ला रीवा डॉक्टर राजकरण राज सीधी एवं विनय मिश्रा प्रोजाक मंच संचालक सीधी एवं मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर चंद्रिका प्रसाद चंद्र रीवा के आने पर हुआ।

Sidhi news: अल्फाज की खुसबू का विमोचन संघ के अध्यक्ष बद्री गुप्ता सहित संघ के पदाधिकारियो के सौजन्य से व्यापारी एकता के बैनर तले हुआ है। जिसमे क्षेत्रीय सभी गणमान्य लोगो से कार्यक्रम मे पहुचने की अपील अध्यक्ष ने की थी।

Sidhi news: व्यापारी संघ अध्यक्ष बद्री गुप्ता,सविता गुप्ता के श्रवण कुमार मिश्रा एम मिश्रा डा आई बी द्विवेदी राजेश गुप्ता मनमोहन उपाध्याय,दिनेश मिश्रा भाईलाल शर्मा राम बहादुर प्रजापति केमलभान जायसवाल राजू नापित कमलेश नापित सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Exit mobile version