Indian history : भारत का इतिहास अपने आप में कुछ अनोखी दास्तान को समेटे हुए हैं। ऐसी लड़ाई भारत में लड़ी है जिसे आपने कभी देखी ना होगी इसके बारे में सुनकर ही आपकी रूह कहां पर जाएगी।
Indian history : केवल अहिंसा और सत्याग्रह की वजह से भारत को आजादी नहीं मिली है बल्कि इसके पीछे कई कर रहे हैं जो क्षेत्र में अलग-अलग लोगों ने अपने बलिदान को दे कर दिया है। हालांकि ऐसे कई तथ्य है जो हमारे सामने नहीं आए हैं लेकिन वह अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उन्होंने हमारे लिए ऐसा कुछ कर दिखाया है जो कि हमेशा अंग्रेजों को दिल ही दिल में कछुटता रह गया।
अंग्रेज जब भारत में दमनकारी नीति लेकर आए तब उन्होंने केवल उनके साथ मारपीट नहीं की। बल्कि अंग्रेजों ने ऐसी सजा दी जो कि आज से पहले आपने सुनी ही ना होगी। भूख से तड़प कर मार डालना,कालापानी की सजा देना। बस यही दो सजा काफी नहीं थी सजा सूली पर लटका देना था उसके अलावा एक बहुत ही दिल दहला देने वाली सजा थी।
पुराने समय में अंग्रेज तोप के सामने लोगों को बांध देते थे और फिर तोप के गोलों से उन्हें उड़ा देते थे। सजा ऐसी थी जिसकी वजह से पल भर में उनके चीथड़े उड़ जाते थे। जो भी इस सजा को देखा था बस उसकी आंखें आंसू से भर आती थी।
Indian history : भारत में आजादी इन सभी लोगों की वजह से ही मिली है केवल सत्याग्रह करने और सिर्फ नारेबाजी करने से आजादी नहीं मिली। कुछ क्रांतिकारी ऐसे थे जिनका नाम सामने नहीं आया है लेकिन वह अब इस दुनिया में नहीं है उन्होंने भारत को आजाद दिलाने के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी और खुद इस दुनिया से चले गए। लेकिन आज भी उनके किए गए कार्यों को हम याद करते हैं जो लोगों की जुबान पर है।