REWA में हैवानियत का काला सच, मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग से दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता निकली दो माह की गर्भवती
REWA जिले के मनगवां थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बस्ती में मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग किशोरी के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया। घटना का खुलासा तब हुआ जब किशोरी ने अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई। परिजनों ने तुरंत उसे गंगेव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर जांच कराई, जहां रिपोर्ट में चौंकाने वाला सच सामने आया। डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता दो महीने की गर्भवती है। इस दर्दनाक खुलासे के बाद परिजनों ने मनगवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने पकड़े दोनों आरोपी
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह धाकड़ ने त्वरित कार्रवाई की। पीड़िता के बयान के आधार पर दो आरोपियों—धीरू लखेरा और अंकुश गुप्ता—को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने दोनों का डॉक्टरी परीक्षण कराकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
अन्य आरोपियों की तलाश
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने कुछ और साथियों के नाम का खुलासा किया है। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर दी है। थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह धाकड़ ने बताया कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
समाज को झकझोर देने वाली घटना
डॉक्टरी रिपोर्ट में पीड़िता के गर्भवती होने की पुष्टि ने मामले को और भी गंभीर बना दिया है। पुलिस इस घटना को संजीदगी से लेते हुए हर पहलू की जांच कर रही है। ग्रामीणों में इस अमानवीय कृत्य को लेकर आक्रोश है और लोग आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
No Comment! Be the first one.