Sidhi में गुमशुदा महिला का कुएं में शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका गहराई,जिला अस्पताल के पास शव रखकर चक्का जाम
Sidhi जिले के मड़वास थाना क्षेत्र की चौकी जोगीपहरी अंतर्गत ग्राम सजनहा में गुमशुदा महिला ममता साहू (28) का शव दो दिन बाद, 18 जनवरी 2026 को घर के पास स्थित कुएं में दिखाई देने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद यह मामला केवल संदिग्ध मौत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि संभावित हत्या और पुलिस कार्रवाई को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
परिजनों के अनुसार ममता साहू बीते दो दिनों से घर से गायब थी। लगातार तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस कुएं में 18 जनवरी को शव दिखाई दिया, उसी स्थान के आसपास परिजन पहले भी खोजबीन कर चुके थे, लेकिन तब वहां शव नजर नहीं आया। ऐसे में अचानक कुएं में शव का दिखना कई तरह की आशंकाओं को जन्म दे रहा है।
परिजन आत्महत्या की आशंका को सिरे से खारिज कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह सुनियोजित हत्या का मामला हो सकता है और सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को बाद में कुएं में डाला गया। शव की स्थिति और घटनाक्रम ने ग्रामीणों में भी रोष पैदा कर दिया है।
शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। इसी दौरान शाम करीब 5 बजे मृतिका के चाचा मुन्ना साहू सहित अन्य परिजन और ग्रामीणों ने हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर जिला अस्पताल के पास मुख्य मार्ग पर शव रखकर आंदोलन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के चलते कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया।
Sidhi जिले के मड़वास थाना प्रभारी भूपेश बैस ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। परिजनों को भरोसा दिलाया गया है कि जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी और हर एंगल से मामले की पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल स्थिति को देखते हुए मार्ग को कम कर यातायात सुचारू कराया गया है।
घटना के बाद ग्राम सजनहा सहित आसपास के क्षेत्रों में शोक के साथ भारी आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस मामले में सच्चाई सामने नहीं लाई गई और दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। अब सबकी निगाहें पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो यह तय करेगी कि ममता साहू की मौत हादसा थी या किसी गुनाह की साजिश।
