चित्रकूट में किसान का दर्द छलका – घुटनों के बल बैठकर SDM से लगाई गुहार, क्रेशर की अनुमति रोकने की मांग”
भियामऊ क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय भावुक नज़ारा देखने को मिला जब जनसुनवाई के दौरान एक किसान ने SDM मझगवां (IAS) महिपाल सिंह गुर्जर के सामने घुटनों के बल बैठकर गमछा पैरों में रख दिया और क्रेशर की अनुमति न देने की प्रार्थना करने लगा। किसान का यह वीडियो आज शनिवार के दिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
दरअसल, भियामऊ में एक नवीन क्रेशर की अनुमति को लेकर जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण व किसान मौजूद रहे। किसानों ने सामूहिक रूप से क्रेशर का विरोध करते हुए कहा कि पहले से चल रहे क्रेशरों से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। खेतों की मिट्टी बंजर होती जा रही है, फसलें बर्बाद हो रही हैं और हवा में उड़ने वाली धूल से ग्रामीणों का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है।
इसी दौरान एक किसान, जो पहले से ही प्रदूषण की मार झेल रहा था, SDM के सामने घुटनों के बल बैठ गया। उसने भावुक स्वर में कहा कि “साहब, हमारी खेती किसानी पहले ही चौपट हो रही है, अगर और क्रेशर खुला तो हम पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगे।” किसान ने अपना गमछा भी एसडीएम के पैरों में रखकर उनसे दया की गुहार लगाई।
जनसुनवाई में उपस्थित किसानों ने एकजुट होकर क्रेशर की अनुमति न देने की मांग की। उनका कहना था कि क्रेशर से निकलने वाली धूल बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रही है। गांव में सांस की बीमारियां तेजी से फैल रही हैं।
इस घटना का वीडियो सामने आते ही क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। लोग इसे किसान की बेबसी और प्रशासन से न्याय की उम्मीद के प्रतीक के तौर पर देख रहे हैं। फिलहाल एसडीएम ने किसानों की आपत्तियों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।
No Comment! Be the first one.