Sidhi मे 3 महीने से भालू की उपस्थिति ने किया आमजन जीवन को प्रभावित, इलाके के लोगों में हरदम रहती है दहशत
Sidhi जिले के मझौली जनपद क्षेत्र अंतर्गत धनौली गाँव में बीते तीन महीनों से जंगली भालू की लगातार मौजूदगी ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है, जंगल से सटे इस गाँव में भालू आए दिन सड़क के रास्ते प्रवेश कर खुलेआम चहलकदमी करता नजर आ रहा है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि भालू के डर के कारण उनका सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है और लोग खासकर रात के समय घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक, कई बार भालू रात के समय गाँव के आसपास ही अपना डेरा जमा लेता है, खेतों और घरों के नजदीक उसकी मौजूदगी से किसानों को फसलों की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है, वहीं बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर भी परिजन चिंतित हैं। भालू के अचानक सामने आ जाने की आशंका के चलते ग्रामीणों में हमेशा भय का माहौल बना रहता है।
भालू का वीडियो वायरल
इसी बीच जंगली भालू का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक भालू अचानक सड़क पर आकर एक कार के सामने खड़ा हो जाता है, कार सवार लोग भालू की धमाचौकड़ी देखकर कुछ पल के लिए भौचक्के रह जाते हैं। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन ये वीडियो भालू के बढ़ते मूवमेंट और खतरे की ओर इशारा करता है।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले पर लगातार नजर रखी जा रही है और भालू की गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, सीधी जिला भालुओं की अधिक संख्या के लिए जाना जाता है, आमतौर पर विशेष मौसम या भोजन की तलाश में भालू जंगल से निकलकर गाँव की ओर रुख करते हैं और कुछ समय बाद वापस जंगल चले जाते हैं, हालांकि विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।
वन विभाग ने की अपील
Sidhi के वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि भालू से दूरी बनाए रखें, उसे उकसाने या उसके पास जाने की कोशिश न करें, साथ ही रात के समय अकेले बाहर न निकलने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग को देने की सलाह दी गई है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही कोई ठोस व्यवस्था कर उन्हें इस डर से राहत दिलाई जाएगी।
