वर्दी में बिगड़े बोल: महिला आरक्षक अंजू जायसवाल का वीडियो viral, एसपी ने माना कदाचार,रातोंरात हुई Ability
सीधी जिले के डीसीआरबी शाखा में पदस्थ महिला आरक्षक अंजू जायसवाल इन दिनों सोशल मीडिया पर विवादों में घिर गई हैं। शुक्रवार देर रात वर्दी में एक निजी कार्यक्रम के दौरान उनका वीडियो तेजी से viral हो गया, जिसमें वह एक ब्राह्मण व्यक्ति को अपशब्द कहते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो ने देखते ही देखते पूरे जिले में सनसनी फैला दी।
घटना 24 अक्टूबर की रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, शहनाज अख्तर एक निजी कार्यक्रम में पहुंची थीं, जिनकी सुरक्षा ड्यूटी महिला आरक्षक अंजू जायसवाल को दी गई थी। कार्यक्रम के दौरान किसी बात को लेकर पड़रा निवासी गोलू केवट और आरक्षक अंजू जायसवाल के बीच विवाद हो गया। इसके बाद अंजू जायसवाल ने वर्दी में ही अपशब्दों का प्रयोग कर दिया।
वीडियो viral होते ही ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश फैल गया। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित राकेश दुबे ने वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि वर्दी में रहकर समाज विशेष को अपशब्द कहना अत्यंत निंदनीय है और ऐसी हरकत पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक सीधी संतोष कोरी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। एसपी ने आदेश जारी कर कहा कि महिला आरक्षक का यह व्यवहार पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करता है और यह स्पष्ट कदाचार (Misconduct) की श्रेणी में आता है।
पुलिस अधीक्षक ने शनिवार की रात करीब 12 बजे आरक्षक अंजू जायसवाल को निलंबित (सस्पेंड) कर दिया है। निलंबन की अवधि में उन्हें रक्षित केंद्र सीधी में पदस्थ किया गया है, जहां वे केवल जीवन निर्वाह भत्ता (Subsistence Allowance) की पात्र रहेंगी।
एसपी के आदेश के अनुसार, निलंबन के दौरान वह बिना मुख्यालय की अनुमति के कहीं नहीं जा सकेंगी और नियमानुसार अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
