दोस्तो को रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था युवक, वापस आते समय हो गया एक्सीडेंट,हालत गंभीर।
अमित श्रीवास्तव कुशमी
सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया है जिससे युवक अचेत अवस्था में हो गया उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।
कुसमी पुलिस से मिली जानकारी अनुसार युवक का नाम संदीप सिंह पिता बीर सिंह 23वर्ष ग्राम जूरी मुखियान टोला थाना कुसमी का है। जो अपने गांव की ही व्यक्तियों को छोड़ने भडसेरी रेलवे स्टेशन गया हुआ था वहां से वापस आते समय एक्सीडेंट हो गया किस तरह से एक्सीडेंट हुआ है अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है क्योंकि युवक को कुछ लोगों ने अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़े रहने से उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी पहुंचा दिया था उस समय युवक की पहचान नहीं हो पाई थी।
इसके बाद चिकित्सकों ने कुसमी थाने में सूचना दी और पुलिस ने बताया कि युवक बाइक से था ,पर एक्सीडेंट कैसे हुआ इसकी। जांच चल रही है।कुसमि पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और कुसमी के डाक्टरों ने व्यक्ति को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है।
