---Advertisement---

theft in expensive hobby:महंगे शौक रखने वालों ने की चोरी वा लूटपाट

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

theft in expensive hobby: शौक को पूरा करने के लिए लूट की घटना को करने वाले तीन बदमाश हुए गिरफ्तार

आरोपियों से चोरी के 12 मोबाइल व छह चोरी कि बाईक भी हुई जप्त

theft in expensive hobby: मध्य प्रदेश में लगातार अपराधी घटनाओं में वृद्धि हो रही है। जहां मध्य प्रदेश की सबसे स्वच्छ शहर के रूप में गिना जाने वाला इंदौर इन दिनों बदमाशों का गढ़ बनता हुआ नजर आ रहा है।

theft in expensive hobby: जहा मिली जानकारी के अनुसार एमपी के इंदौर मे पूरा करने के लिए बाईक चुरा कर लूट कि वारदात करने वाले तीन बदमाशों को खजराना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से पुलिस ने चोरी कि छह बाईक व लूट किए गए 12 मोबाइल जप्त किए है।

वही पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि बदमाशों ने 24/6/24 कि रात करीब 7:20 बजे, एक युवती के साथ रेडीसन होटल के सर्विस रोड पर लूट कि वारदात कि थी। जहा तीनो बदमाश एक बाईक पर बैठकर घटनास्थल पहुंचे थे. जिसके बाद युवती कि रिपोर्ट पर खजराना पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया था बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले थे।

वही जिनके आधार पर पुलिस ने अभिषेक उर्फ छोटू उर्फ दाना, पिता गणेश पाटीदार, उम्र 19 साल, निवासी 328 बापू गांधी नगर, थाना लसूडिया, अनुराग उर्फ छोटू, पिता महेश राठौर, उम्र 22 साल, निवासी 183 बापू गांधी नगर, थाना लसूडिया, व महेश उर्फ बेली, पिता सुरेश शर्मा, उम्र 22 साल, निवासी 232 बापू गांधी नगर, को गिरफ्तार किया पूछताछ के दौरान बदमाशों के कब्जे से छह चोरी बाईक व 12 लूटे हुए मोबाइल जप्त हुए है आरोपी ऍबे शोक पूरा करने के लिए लूट कि वारदात करते थे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment