theft in house: ग्राम पहाड़ी मे 10 दिन मे एक ही परिवार के दो सदस्यों के घर लूटे,सूने मकान मे 1 लाख रुपए का नगद, सामान चुराकर ले गए चोर
theft in house: सीधी जिले के सिहावल जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत चोरों का आतंक लगातार चल रहा है जहां आज मंगलवार के दिन मिली जानकारी के अनुसार चोरी की घटना निकलकर सामने आई है। ग्राम पहाड़ी के रहने वाले राम संतोष सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे घर पर बीती रात कोई मौजूद नहीं था। तब चोरो ने घर में घुसकर लाखों का सामान और नगद से चुरा कर ले गए।
इतना ही नहीं इससे पहले 30 जून को भी राम संतोष सिंह चौहान के बड़े भाई के यहां चोरी हुई। जिसमें तीन सोने की अंगूठी सहित नगद समान तथा अन्य जेवरातो की चोरी हुई थी। जहां लगातार 10 दिनों के अंदर दोनों भाइयों के घरों को लूटकर कर ले गए लेकिन अभी तक चोरों का पता नहीं चल पाया है।
वहीं से पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी राजेश पांडे के द्वारा जांच की जा रही है। जहां उन्होंने बताया कि अभी उन्होंने थाना अमिलिया में ज्वाइन किया है वहीं इस चोरी में शामिल चोर का जल्द से जल्द पता लगाया जाएगा।
इसे भी पढ़े :-Sex racket:सेक्स रैकेट का किया पुलिस ने पर्दाफाश,2 महिलाओ को पकड़ा
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.